CoronaVirus: देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति जस की तस बनी हुई है। तो वहीं कई असमाजिक तत्व देश के माहौल को खराब करने की कोशिश में भी जुटे रहे। कोरोना वायरस की वजह से सरकारी आदेशों के अनुसार सख्ताई करने वाली पुलिस हो या COVID-19 से बचाने के लिए डॉक्टर हों। असमाजिक तत्वों ने इस कार्य के दौरान पुलिस औऱ डॉक्टरों को अपना निशाना बनाया।
ऐसे में फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पिछले दिनों देश में घटी घटनाओं का जिक्र करते हुए हैरानगी ज़ताई। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-‘कुछ दिनों से देख रहा हूं, इंसान के स्तर के गिरने की कहीं तो कोई सीमा होती होगी। चाहे पुलिस/डॉक्टर्स को मारने की बात को या फिर राजनेताओं की चालें हो या फिर मीडिया का जहर। इंसान मर रहे हैं, सामने गहरा अंधकार है। पर दानवों और भोगियों की दुनिया वैसे ही चल रही है। शायद पहले से भी दमदार।’
अग्निहोत्री के इस पोस्ट के बाद लोगों ने ट्वीट पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। एक यूजर ने पोस्ट पर रिएक्ट करत हुए लिखा- ‘अपने बारे में बता रहे हो क्या?’ तो किसी ने लिखा-‘समय तो उनका भी आऐगा, सत्य प्रताड़ित हो सकता है परन्तु पराजित कभी नहीं । ये सब मन से मरे हुऐ लोग है ज़िन्दा हों तो संवेदनाएं होती है , दया , ममता ये जिदंगी के लक्षण है।’
kyu apne baare mein bata rahe ho tum
— anshu (@anshu101) April 23, 2020
तो किसी ने डायरेक्टर से ही पूछ लिया- आप दानव हैं या भोगी? तो किसी ने लिखा- ‘आप भी काफी कम परेशान दिखाई दे रहे हैं कई दिनों से, किस श्रेणी में हैं आप?’ एक यूजर ने लिखा- ‘सीधी सी बात है जो देशभक्त है वह देश के लिए समर्पित है जिसे देश से लेना देना नहीं है वह खुराफात तो करेगा ही।’ तो एक यूजर लिखता- ‘अपने आप को भी तो देखो, जब भी मुंह खोलते हो जहर ही उगलते हो।’