भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ में नवजात बछड़े के सीरम के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस के नेशनल कॉर्डिनेटर गौरव पांधा ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सूचना के अधिकार के तहत सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) से हासिल जानकारी को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा है कि कोवैक्सीन में बछड़े का सीरम होने की बात लोगों से छुपाई गई। इस मुद्दे पर बीजेपी ने सफाई भी दी है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षी पार्टियों के हंगामे पर उन्हें लताड़ लगाई है।
मनोज तिवारी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि सभी पार्टियां मिलकर बड़ी साजिश कर रही हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘एक दिन राम जन्मभूमि मंदिर की ज़मीन पर..फिर बुजुर्ग आदमी को पीट कर नारे लगवाने पर और अब कोवैक्सिन में नवजात बछड़े के सीरम पर। मतलब झूठ पर झूठ। और सब विपक्षी दल मिले हुए हैं, बड़ी साजिश हो रही है। इनका इलाज अब देश की जनता ही कर सकती है।’
मनोज तिवारी के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की भी खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। सुनील दुबे नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘बेईमानी की भी हद होती है। राम के नाम पर आप लोग वोट मांग रहे हैं और राम के नाम को लेकर ही ज़मीन घोटाला किया जा रहा है।’
एक दिन राम जन्मभूमि मंदिर की ज़मीन पर.,
फिर बुजुर्ग आदमी को पीट कर नारे लगवाने पर.,
और अब कोवैक्सीन में नवजात बछड़े का सीरम पर …..मतलब झूठ पे झूठ … और सब विपक्षी दल मिलें हुए हैं, बड़ी साज़िश हो रही है
इनका इलाज अब देश की जनता ही कर सकती है
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) June 16, 2021
बाबू नाम के एक यूजर ने मनोज तिवारी को जवाब दिया, ‘भारत की जनता देख रही है सब और इन सब का हिसाब 2024 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाकर दे देगी। हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ का हिसाब कांग्रेस को अंतिम तिलांजलि देकर जनता दे देगी। सरकार से निवेदन है कि ऐसे झूठ फैलाने वालों के ऊपर केस दर्ज करके कड़ी कार्यवाही करे।’
विनय शंकर मिश्र नाम के एक यूजर ने मनोज तिवारी को जवाब दिया, ‘सब कुछ देश की जनता ही करेगी और सत्ता में रहकर मुंह में दही जमा कर बैठे रहेंगे। क्यों हैं आप सत्ता में? छोड़ दीजिए? वर्ना कानूनी कार्रवाई करें, मज़ाक नहीं।’
आपको बता दें कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया है। बीजेपी की तरफ से प्रवक्ता संबित पात्रा का जवाब सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘आज कांग्रेस ने महापाप किया है क्योंकि जिस प्रकार से भ्रम भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनके प्रवक्ता पवन खेड़ा ने फैलाया है, वो महापाप है।’