coronavirus: बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुभव सिन्हा अपने ट्वीट्स के जरिए लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी कुछ समय पहले ‘थप्पड़’ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर तब्लीगी जमात के लोगों पर निशाना साधा है। अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस तबलीग़ ने हिंदुस्तान के मुसलमानों का जितना नुक़सान किया है वो नाक़ाबिले बयान है। जहालत की इंतिहा। अब भी सामने आकर अस्पतालों से और प्रशासन से मिलके सहयोग करें सभी।’
अनुभव सिन्हा का ये ट्वीट कुछ ही समय में वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट का समर्थन करते हुए लिखा, ‘मुस्लिम बुद्धिजीवियों को भी इनके कृत्यों की आलोचना करते हुए सहयोग की अपील करनी चाहिए।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तबलीग़ी पुलिस पर थूक रहे थे, नर्सों के साथ छेड़खानी कर रहे थे नर्सों से तो बदतमीजी कर रहे थे ये मुल्क वाले नहीं हैं सिन्हा सर।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जहालत कि इन्तहा तो ये है कि फिर भी कुछ लोग इन्हीं को सपोर्ट कर रहे हैं।’

गौरतलब है कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में 1 से 15 मार्च के बीच 2000 से अधिक लोग तबलीगी जमात में हिस्सा लेने पहुंचे थे। तबलीगी जमात में देश और विदेश से कई लोग शामिल हुए थे कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां एक ओर लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से रोका जा रहा था वहीं उस दौरान यहां कई लोगों के एकत्रित होने से तकलीफें बढ़ गई क्योंकि तबलीगी जमात का हिस्सा बनने वाले कई लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव द्वारा इस बात की जानकारी दी गई थी कि तब्लीगी जमात के लोगों के देशभर के अलग-अलग हिस्सों में जाने की वजह से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे भारत में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए दी थी। आंकड़ों के मुताबिक अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 2500 हजार के पार हो गई है वहीं 62 लोगों को इस खतरनाक वायरस के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।