Corona Virus, Kanika Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ गाने से फेम पाने वालीं कनिका को कोरोना वायरस हो गया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कनिका कपूर दिखाई दे रही हैं। कनिका एंबुलेंस के अंदर जाती दिख रही हैं।

इस ट्वीट पर कैप्शन में लिखा गया है- सिंगर कनिका कपूर का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है #COVID19 वह यूके से रविवार को वापस आई थीं। उन्होंने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाई हुई थी। अथॉरिटी को उन्होंने इसकी भनक तक नहीं लगने दी। हम  यहां देख सकते हैं लखनऊ KGMU उन्हें ले जाया जा रहा है।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका कपूर की मेडिकल रिपोर्ट्स आ गई हैं जिनमें उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि कनिका को 4 दिन पहले ये संक्रमण हुआ है।

देखें वीडियो:-

ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देख कर बोल रहे हैं कि ‘खुद तो मरेंगें दूसरों को भी मारेंगे। तो कई कह रहा है ‘जब सिम्टम्स दिख रहे थे तो अस्पताल क्यों नहीं गई चेकअप के लिए। क्या पता घर में भी फैला दी होगी बीमारी।’ कई लोग कनिका पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने कोरोना होने की बात छिपाई है। एक यूजर ने कहा- कनिका कपूर को Corona virus हो गया और वह एयरपोर्ट अथॉरिटी से छुपते छुपाते आई हैं?’

https://www.instagram.com/p/B98tXqnFqE2/

इस खबर के सामने आने के बाद कनिका कपूर के इंस्टाग्राम से अभी एक पोस्ट सामने आया। इस पोस्ट में कनिका की तरफ से खबर को कन्फर्म किया गया है।