Corona Virus, COVID-19: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। तमाम शहरों से बदइंतजामी की खबरें भी सामने आ रही हैं। इसी बीच ‘अनारकली ऑफ आरा’ और Netflix की सीरीज SHE के डायरेक्टर अविनाश दास ने चुटकी लेते हुए लिखा- ‘सुने हैं कि गांजा पीने से गले के अंदर जमा हुआ कोरोना वायरस मर जाता है! सही में क्या?’।

इस ट्वीट के बाद वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। कोई उनकी शक्ल-सूरत पर कमेंट करने लगा तो कोई जहर पीने की सलाह देने लगा। राजकुमार नाम के यूजर ने लिखा ‘नहीं भाई कोरोना तो सायनाइड से बिल्कुल खत्म हो जाएगा’। अजय नाम के यूजर ने लिखा ‘फिर वैक्सीन किस के लिए ढूंढ रहे हैं?’। एक अन्य यूजर ने लिखा ‘कुछ लोग तो कुछ भी कह देते हैं। सब मान लेंगे आप?’।

आलोक नाम के यूजर ने अविनाश दास पर निशाना साधते हुए लिखा ‘फिर फूंक क्यों नहीं लेते इसे तुम!’ वहीं, वीपी जाट नाम के यूजर ने तंज़ कसते हुए लिखा ‘तुम्हारी फोटो देखकर लगता है कि कोशिश तो तुमने भी की है’।

आपको बता दें कि भारत में अब तक 10 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। बीते 3 दिनों में अकेले एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसी बीच पिछले 24 घंटे में 32 हज़ार से ज्यादा केस सामने आए। एक दिन सर्वाधिक केस का ये नया रिकॉर्ड है।

आपको बता दें कि दुनिया भर के तमाम देश कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। भारत की भी दो वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के फेस में पहुंच चुकी हैं। आने वाले दिनों में इनके नतीजे पता लगेंगे। इसी बीच कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई शहरों में दोबारा लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है और इसका उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।