Rajinikanth Coolie Movie Review Updates in Hindi: अगस्त की शुरुआत में दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई थी, जिसमें पहली ‘सन ऑफ सरदार 2’ और दूसरी ‘धड़क 2’ शामिल थी। अब आज एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को थिएटर्स में दो बड़ी मूवीज ने दस्तक दी है, जिसमें से एक रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ और दूसरी ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ शामिल है। इन्हें शुक्रवार को रिलीज न करके गुरुवार को इसलिए रिलीज किया गया ताकि दोनों फिल्में वीकेंड शुरू होने से पहले बड़ी छुट्टी का फायदा उठा सके।
दोनों ही फिल्मों का लोगों के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। एक तरफ रजनीकांत की फैन फॉलोइंग, वहीं दूसरी तरफ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की शानदार वापसी, जिसे देखने के लिए लोग बेताब है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर धमाका होने वाला है। अब सोशल मीडिया पर इन दोनों मूवीज के कई रिव्यू सामने आ गए हैं। ऐसे में अगर आप इनमें से कोई फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले रिव्यू यहां पढ़ लें।
Coolie Review LIVE Updates: 'जेलर' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी रजनीकांत की कुली?
साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) पिछले काफी समय से फिल्म 'कुली' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में इसकी रिलीज का इंतजार खत्म हो गया है। आज यानी कि 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है और अब ये फिल्म आते ही छा गई है। इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही घंटों में जबरदस्त नोट छापे, जिसके बाद अब ये इस साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। इसने विक्की कौशल की 'छावा' तक को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में अब सबकी नजर इस पर है कि ये फिल्म रजनीकांत की 'जेलर' को ओपनिंग के मामले में पीछे छोड़ पाती है या नहीं।
Coolie Review LIVE Updates: 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी 'कुली'
सैकनिल्क के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने रिलीज के पहले दिन शाम 5.30 बजे तक 35.51 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जो कि 'छावा' से ज्यादा है। ऐसे में अब इसकी कमाई की रफ्तार देखकर सबकी नजर 'जेलर' पर टिकी है कि 'कुली' इसकी पहले दिन की कमाई की पीछे छोड़ पाती है या नहीं। सैकनिल्क की मानें तो 'जेलर' ने पहले दिन 56.6 करोड़ का बिजनेस किया था। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 604.5 करोड़ की कमाई की थी और इसका इंडिया का नेट कलेक्शन 348.55 करोड़ रहा था। ऐसे में देखना होगा कि रजनीकांत इस नई रिलीज के जरिए अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।
एक प्रशंसक ने एक्स पर नागार्जुन के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लिखा, "पहला पार्ट अच्छा है, उसके बाद दूसरा पार्ट कई जगहों पर स्लो है। रजनीकांत सर ने हमेशा की तरह इसे निभाया, नागार्जुन 'साइमन' के लिए एकदम सही ऑप्शन हैं।"
एक्स यूजर ने कुली का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा रजनीकांत स्टारर इस फिल्म को एक बार देखने लायक बताया। उन्होंने लिखा, "कुली देखने में पिछली लोकी पटकथा शैली और रजनीकांत की कहानी का मिला-जुला मिश्रण है। इसके कुछ हिस्से मेरे लिए कारगर रहे। एक बार देखने लायक।"
बॉक्स ऑफिस नंबर ट्रैकर साइट Sacnilk के अनुसार, रजनीकांत स्टारर 'कुली' ने सभी भाषाओं में पहले दिन भारत में लगभग 20.84 करोड़ रुपये की कमाई 12 बजे तक कर ली है।
एक्स यूजर ने लिखा, "कुली फिल्म में आमिर खान द्वारा निभाया गया दहा का किरदार बॉलीवुड में खलनायक की सर्वश्रेष्ठ भूमिकाओं में से एक है। उनका किरदार अपने कोल्ड और कॅल्क्युलेटिंग व्यवहार के साथ-साथ अपने क्रूर तरीकों के लिए जाना जाता है, जो इसे एक आकर्षक और डराने वाला किरदार बनाता है।"
बॉक्स ऑफिस नंबर ट्रैकर साइट सैकनिल्क के अनुसार, रजनीकांत अभिनीत कुली ने पहले दिन सुबह 10 बजे तक लगभग 14.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म के पहले दिन 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने की उम्मीद है।
MalaysiaTickets ने कुली का रिव्यू करते हुए शेयर किया, जिसमें लिखा था, "कुली एक धमाकेदार थिएटर वॉच है। इसे हम थिएटर वॉच मूवी कह सकते हैं। मोमेंट, विंटेज पार्ट, देवा की भूमिका, साइमन का करैक्टर, दयाल की दमदार भूमिका... क्लाइमेक्स - यह पूरी तरह से कमर्शियल सिनेमा के लिए बनाई गई है।"
एक्स यूजर ने कुली का रिव्यू करते हुए लिखा, "लोकेश का सबसे खराब काम। पहले पार्ट में कहानी बनाई गई, दूसरे भाग में बर्बाद। कई बार जेलर जैसी झलक मिली।आमिर खान का कैमियो फ्लॉप रहा।
'वॉर 2' के शुरुआती रिव्यू में एक फैन ने लिखा, "वॉर2 का पहला भाग ठीक-ठाक रहा। फिल्म की शुरुआत अच्छी होती है और फिर यह एक नियमित जासूसी फिल्म के अंदाज में ढल जाती है, जो इंटरवल तक ज्यादा असर नहीं छोड़ती। डांस नंबर कमाल का है।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ने सोशल मीडिया पर पाइरेसी के खिलाफ एक मैसेज शेयर किया। ऋतिक ने वीडियो मैसेज में कहा, "एक रिक्वेस्ट: फिल्म के सीन या कोई भी पल लीक न करें।" जूनियर एनटीआर ने आगे कहा, "पाइरेसी के खिलाफ खड़े होने में हमारी मदद करें।"
कुली के शुरुआती रिव्यू सामने आ रहे हैं। वहीं, सैकनिल्क ने अब इसके शुरुआती नंबर भी शेयर कर दिए हैं। रजनीकांत स्टारर फिल्म ने पहले ही दिन सुबह 7 बजे तक सभी भाषाओं में 7.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट क्रिस्टोफर कनगराज ने एक्स पर कुली का शुरुआती रिव्यू शेयर किया, "पहला पार्ट- ठीक-ठाक है, सुपरस्टार रजनीकांत स्टाइलिश नागार्जुन... 4 गाने। सीन थोड़े असंबद्ध हैं। इंटरवल ब्लॉक और विंटेज गाना पक्का।
गुरुवार को सिनेमाघरों में 'वॉर 2' रिलीज हो गई है। फिल्म के मुख्य कलाकार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर अपनी खुशी शेयर की। ऋतिक ने लिखा, "आखिरकार यह आ ही गई- हमारे प्यार, पसीने और जुनून की मेहनत। 'वॉर2' आज सिनेमाघरों में है, आइए, इसे एन्जॉय करें। वहीं, जूनियर एनटीआर ने लिखा, "यह वॉर है?? आज सिनेमाघरों में तबाही मचेगी। 'वॉर2' पर गर्व है और इस एंटरटेनिंग फिल्म पर आपकी प्रतिक्रिया देखने के लिए बेताब हूं। सिर्फ आपके नजदीकी सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु और तमिल में।"
'कुली' की रिलीज के साथ ही कमल हासन ने रजनीकांत को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "सिनेमा जगत में आधी सदी की अद्भुत यात्रा पूरी करने के लिए मेरे प्रिय मित्र रजनीकांत ने आज सिनेमा में 50 शानदार साल पूरे कर लिए हैं। मैं अपने इस सुपरस्टार को स्नेह और तारीफ के साथ बधाई देता हूं और उनकी फिल्म 'कुली' को वैश्विक सफलता की शुभकामनाएं देता हूं। इस फिल्म का निर्देशन शक्तिशाली लोकेश ने किया है।
अयान मुखर्जी की 'वॉर 2' को U/A सर्टिफिकेट मिला है। इस मूवी में कई कट्स लगाए गए हैं, जिसमें बिकिनी के कुछ सीन शामिल है। इस मूवी को U/A सर्टिफिकेट मिला है। इसका टाइम 173 मिनट (2 घंटे 53 मिनट) है।
लोकेश कनगराज की धमाकेदार फिल्म 'कुली' में रजनीकांत लीड रोल में हैं। सीबीएफसी ने इस फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है और इसका टाइम लगभग 170 मिनट है।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में 'वॉर 2' का लोगों को बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार था। फिल्म में ऋतिक के अलावा जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। यह मूवी साल 2019 में आई 'वॉर' का सीक्वल है।
लोकेश कनगराज ने रजनीकांत के साथ मिलकर एक धमाकेदार फिल्म बनाई है, जिसमें आमिर खान का 'दहा' के रूप में कैमियो है। इसके अलावा फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन और उपेंद्र जैसे कलाकार भी शामिल हैं। एक्शन-थ्रिलर से भरपूर यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।