Coolie Vs War 2 Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना आज के समय में आम हो गया है। आपसी क्लैश हमेशा से होता रहा है। इसमें कई बार सभी मेकर्स को फायदा हो जाता है तो कई बार एक ही फिल्म मुनाफा उठा पाती है। कोविड के बाद से कम ही बार ऐसा हुआ है कि किसी क्लैश में दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की हो। ऐसे में इस 15 अगस्त, 2025 यानी की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड वर्सेज साउथ देखने के लिए मिलने वाला है। इस अवसर पर दो फिल्में रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ रिलीज हो रही है। इनकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में चलिए बताते हैं एडवांस बुकिंग में दोनों में से किसका बोलबाला है।
रजनीकांत की ‘कुली’ के लिए एडवांस बुकिंग 9 अगस्त को ही शुरू हुई है, जिसके बाद फिल्म का जबरदस्त क्रेज दर्शकों के बीच देखने के लिए मिला। लोग इस फिल्म के लिए बुक माय शो पर इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। वहीं, इसके साथ रिलीज होने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर रजनीकांत की फिल्म के मुकाबले कम बज़ देखने के लिए मिल रहा है लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है कि इसे कोई देखना नहीं पसंद कर रहा है या करेगा।
सैकनिल्क के अनुसार, तीन दिनों में रजनीकांत की ‘कुली’ ने एडवांस बुकिंग में अच्छी खासी कमाई की है। इसने ऋतिक और जूनियर एनटीआर के मुकाबले अभी से ज्यादा बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने 12 जनवरी की सुबह तक 17.76 करोड़ की कमाई कर ली है और ब्लॉक सीट के साथ इसकी कमाई 24.33 करोड़ तक हो चुकी है। जबकि अभी इसकी रिलीज में दो दिन का वक्त बचा हुआ है। देखना होगा कि फिल्म एडवांस बुकिंग में किसका रिकॉर्ड तोड़ती है। इसके साथ ही ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानना है कि ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग भी कर सकती है। फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये पहले दिन दुनियाभर में 70-80 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि, ये तो रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि फिल्म को लेकर कितने लोगों की क्या प्रीडिक्शन सही होती है।
‘वॉर 2’ का एडवांस बुकिंग में हाल
इसके साथ ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के बारे में बात की जाए तो इस फिल्म की भी बुकिंग कोई बुरी नहीं है लेकिन, ‘कुली’ से कम है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दो दिनों में ही 4.1 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, ब्लॉक सीट के साथ अभी तक इसकी कमाई का आंकड़ा 8.54 करोड़ तक पहुंच गया है। जबकि इसके पास भी अभी आज का पूरा दिन और इसके अलावा दो दिन का वक्त बचा है, जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई कर सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ऋतिक की ये फिल्म पहले पार्ट ‘वॉर’ की कमाई को पीछे छोड़ पाती है या नहीं और मेकर्स ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी को कितना भुना पाते हैं।
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर इस फिल्म के जरिए पहली बार स्क्रीन पर साथ में दिखाई देने वाले हैं। वहीं, कियारा आडवाणी की भी ये पहली फिल्म है जब वो ऋतिक के अपोजिट दिखेंगी। ऐसे में फैंस इनकी फ्रैश जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसे 14 अगस्त, को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। Ram Charan House Photos: राम चरण और उपासना कोनिडेला का हैदराबाद वाला विला है बेहद आलीशान, घर का हर कोना बयां करता है एक कहानी