Coolie Box Office Collection Day 1: साउथ मूवी हो या बॉलीवुड फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत हर किसी में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लेते हैं। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में मौजूद है और हर कोई उनकी मूवी रिलीज का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार करता है। पिछले कुछ दिनों से एक्टर अपनी फिल्म ‘कुली’ को लेकर चर्चा में बने हुए थे और अब उनकी यह मूवी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। साउथ सुपरस्टार की इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। ‘कुली’ ने अपने ओपनिंग डे पर ही कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब ये साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है।
रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान और श्रुति हासन स्टारर फिल्म ‘कुली’ ने एडवांस बुकिंग में ही काफी अच्छी कमाई कर ली थी और अब इसके पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। इसने ना सिर्फ विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ को, बल्कि रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’ और ‘वेट्टैयान’ जैसी कई अन्य फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो माना जा रहा है कि फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, विदेशों में इस मूवी ने कितना कमाया वो आंकड़े तो अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन चलिए जानते हैं कि इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
विक्की कौशल ने फैंस को दिया सरप्राइज, Deleted Scenes के साथ देख पाएंगे ‘छावा’, जानिए कब और कहां
ओपनिंग डे पर ‘कुली’ हिट या फ्लॉप?
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमा में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। किसी को ‘देवा’ का किरदार पसंद आया, तो किसी ने आमिर के कैमियो की तारीफ की। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
कई फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
पहले दिन ही 65 करोड़ की कमाई करने के साथ ही ‘कुली’ ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ का नाम भी शामिल है। दरअसल, ‘छावा’ इसी साल 2025 में रिलीज हुई थी और यह कमाई के मामले में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म थी। इस मूवी ने पहले दिन 31 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके अलावा रजनीकांत ने अपनी ही दो फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसमें पहला नाम ‘जेलर’ का है। ‘जेलर’ ने ओपनिंग डे पर 56.6 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरा नाम ‘वेट्टैयान’ का है। ‘वेट्टैयान’ ने पहले दिन 37 करोड़ का बिजनेस किया था।
‘वॉर 2’ से हुई टक्कर
14 अगस्त को ‘कुली’ की सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ से टक्कर हुई है। हालांकि, ‘वॉर 2’ भी ओपनिंग डे पर रजनीकांत स्टारर फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।