अभिनेत्री और ‘बिग बॉस सीजन 4’ विनर श्वेता तिवारी को अकसर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में देखा जाता है। आए दिन सोशल मीडिया पर उनके ग्लैमरस फोटोज और वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। वहीं अब उन्होंने एक विवादित बयान दिया है, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल मीडिया से बातचीत के करते हुए ब्रा का साइज को भगवान से जोड़ दिया है। इस बयान के बाद उनपर करवाई की जा सकता है।

बता दें, श्वेता तिवारी 26 जनवरी को फैशन से जुड़ी एक वेब सीरीज के काम को लिए प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल आई हुई थीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’। उनके इस बात को कहते है ही वो चर्चा में आ गई हैं। इस घटना के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के इस बयान को शर्मनाक बताया है। साथ ही पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे में इसकी जांच की रिपोर्ट भी मांगी है।

गौरतलब श्वेता तिवारी की फैशन पर आधारित एक वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होने वाली है। इसी वेब सीरीज को लेकर वो भोपाल में इंटरव्यू दे रही थीं। इंटरव्यू के समय हंसी-मजाक में उन्होंने ये आपत्तिजनक बात कह दी। उस समय तो मंच पर सभी ने इस बात को मजाक में लिया लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग अभिनेत्री की जमकर आलोचना करने लगे।

उनके पर्सनल लाइफ को देखें तो अपनी शादीशुदा जिंदगी में उन्होंने काफी मुश्किल झेली हैं। राजा चौधरी के साथ श्वेता ने ​पहली शादी की थी। राजा से तलाक के बाद उन्होंने दूसरी शादी अभिनव कोहली से की। हालांकि ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। इस समय में अपने बच्चों के साथ रहती हैं। श्वेता तिवारी के दो बच्चें हैं बेटी पलक तिवारी और बेटा रेयांश।

श्वेता तिवारी के काम की बात करें तो उन्हें सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा के किरदार से पहचान मिली है। इसी के साथ ‘बिग बॉस 4’ की विजेता चुकी हैं. श्वेता ‘परवरिश’, ‘जाने क्या बात हुई’, ‘बेगूसराय’ जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार टीवी शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में देखा गया था।