शिवरात्रि से पहले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का ‘महाकाल चलो’ गाना रिलीज हुआ और तुरंत ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। फैंस को ये गाना बहुत पसंद आया और अक्षय कुमार की भी तारीफ हुई, मगर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने गाने के कुछ सीन पसंद नहीं आ रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये एक्टर का पीआर स्टंट भी हो सकता है।
क्यों छिड़ा विवाद?
बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर के पुजारी और कुछ लोगों ने कहा है कि जो सीन गाने में दिखाए गए हैं वो परंपरा और सनातन धर्म के खिलाफ हैं। गाने के एक सीन में अक्षय कुमार शिवलिंग को पकड़े हुए हैं और शिवलिंग का अभिषेक हो रहा है। शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाया जा रहा है जो अक्षय पर भी गिर रहा है। इस सीन को गलत बताया जा रहा है। इसके अलावा एक सीन भस्म को लेकर भी है जिसपर आपत्ति जताई जा रही है।
उज्जैन के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने कहा कि बाबा उज्जैन के बाबा महाकाल को ही सिर्फ भस्म चढ़ाई जाती है। इसके अलावा और कहीं भी भगवान शिव को भस्म नहीं चढ़ाई जाती। लेकिन, इस गाने में भगवान का शिवलिंग बनाकर उस पर भस्म चढ़ाना और खुद पर भी भस्म चढ़ाने का दृश्य दिखाया गया है, जो अनुचित है। गाने में जिस तरीके से भगवान का प्रदर्शन किया जा रहा है वह गलत है। इस तरह के दृश्य दिखाने से धार्मिक नगरी उज्जैन की परंपरा को क्षति पहुंचती है।
पहले भी भगवान शिव को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि साल 2023 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ के वक्त भी भगवान शिव के एक सीन को लेकर विवाद हुआ था। भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए रेलवे का पानी इस्तेमाल करते दिखाया गया है, इस सीन के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह भड़क गए थे। लोगों का कहना है कि इस सीन से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था और फिल्म को रिविजन कमेटी को भेजा गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…