आज देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार पूरी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। हमारे देश की ये ही खास बात है कि यहां मॉडर्न होने के बाद भी लोगों की भगवान के प्रति आस्था है और इसके साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाता है। बॉलीवुड के कई निर्माताओं ने भगवान पर फिल्में बनाई, लेकिन अगर उसमें भगवान की छवि के साथ जरा भी छेड़छाड़ की गई तो वो बर्दाश्त नहीं हुई। हम आपको ऐसी फिल्में बताने जा रहे हैं जिनमें भगवान शिव के किरदार का अपमान करने का आरोप लगा। इस फिल्मों पर जमकर विवाद हुआ, इतना ही नहीं इन्हें बैन करने की मांग भी हुई।
पीके/PK
शिव पर बनी विवादित फिल्म में सबसे पहले आमिर खान स्टारर ‘पीके’ का नाम आता है, क्योंकि इसमें ऐसा कुछ दिखाया गया, जिसे कोई बर्दाश्त नहीं कर सका। कुछ और सीन, जहां आमिर खान के किरदार को भगवान शिव के पीछे भागते हुए दिखाया गया है और भगवान शिव का किरदार वॉशरूम में बंद दिखाया गया। इन सीन को लेकर उस वक्त बड़ा विवाद हुआ था। लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
OMG 2
इस फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव का दूत दिखाया था। लेकिन कुछ सीन ऐसे थे जो लोगों को पसंद नहीं आए। इसमें एक सीन था जब भगवान शिव का रेलवे स्टेशन के पानी से जलाभिषेक किया जाता है। इस सीन को कई लोगों ने भगवान शिव का अपमान बताया था और फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई थी। बता दें कि अक्षय कुमार का नया गाना ‘महाकाल चलो’ को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
शिवा
साल 1990 में आई फिल्म ‘शिवा’ शिवा एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस फिल्म में एक सीन था जहां आमिर खान को भगवान शिव के कपड़े पहने दिखाया था और वो बुर्का पहनी रिक्शा पर बैठी दो महिलाओं को खींच रहे थे। इस सीन को लेकर आमिर खान और फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी के खिलाफ राजस्थान में धारा 295 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
तांडव
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर भी खूब विवाद हुआ था। इस सीरीज में जीशान अय्यूब को भगवान शिव के अवतार में दिखा था और वो आजादी के नारे लगा रहे थे। इस सीन को लेकर मेकर्स के खिलाफ तमाम एफआईआर दर्ज हुई थी। कई शिकायतों के बाद, निर्माताओं ने एक बयान जारी कर अनजाने में लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी आपत्तिजनक सीन काटने पर हामी भर दी थी।