200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने एक्ट्रेस को 100 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। ठग सुकेश ने आरोप लगाया है कि चाहत खन्ना उनकी छवि खराब कर रही हैं।

चाहत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि सुकेश ने उन्हें तिहाड़ जेल में शादी के लिए प्रपोज किया था। अब इसी को लेकर सुकेश ने एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजा है। सुकेश का कहना है कि इस इंटरव्यू से उनकी पब्लिक इमेज पर गहरा असर पड़ा है।

सुकेश चंद्रशेखर ने लगाया छवि खराब करने का आरोप

सुकेश चंद्रशेखर के वकील का कहना है कि चाहत खन्ना के बयान की वजह से सुकेश की प्रतिष्ठा और छवि पर गहरा असर पड़ा है। साथ ही सुकेश को मानसिक पीड़ा हुई है। जिस मामले में सुकेश चंद्रशेखर आरोपी हैं। सुकेश का केस अभी अदालत के समक्ष विचाराधीन है। ऐसे में जब तक कोई आरोपी किसी मामले में दोषी साबित नहीं हो जाता तब तक किसी भी व्यक्ति को उस आरोपी के खिलाफ टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। सुकेश की ओर से कहा गया है कि चाहत खन्ना ने मुझे लेकर मीडिया में दिए इंटरव्यू में जो गलत और अपमानजनक बातें कही हैं उसके पीछे की वजह यह थी कि उनको मीडिया अटेंसन मिल सके।

चाहत खन्ना को लीगल नोटिस भेजकर माफि मांगने को कहा

सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजकर कहा है कि उनके खिलाफ मीडिया में गलत और अपमानजनक टिप्पणी पर माफी मांगते हुए एक मीडिया में स्टेटमेंट जारी करें। सुकेश के वकील ने कहा है कि अगर 7 दिनों के भीतर एक्ट्रेस चाहत खन्ना के द्वारा कोई स्टेटमेंट नहीं जारी किया जाता है, तो फिर आगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चाहत खन्ना ने क्या कहा था

बता दें कि हाल ही में चाहत खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि एक इवेंट के नाम पर उन्हें मुंबई से दिल्ली बुलाया गया था। जब वह दिल्ली पहुंचीं तो पिंकी ईरानी उन्हें तिहाड़ जेल में ले गई थी। जहां उनकी मुलाकात सुकेश से हुई। चाहत के मुताबिक सुकेश उनसे साउथ के पॉपुलर टीवी चैनल का मालिक और जे जयललिता का भतीजा बनकर मिला था। चाहत ने दावा किया था कि सुकेश ने जेल में उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया और कहा कि वह उनके बच्चों का पिता बनना चाहता है। जब एक्ट्रेस ने कहा कि वह शादीशुदा हैं, तो उसने उनके पति को गलत बताया। एक्ट्रेस के इसी दावे पर सुकेश ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में 134 पन्नों की जो चार्जशीट दाखिल की है।