कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार अपने विवादित बयान को लेकर काफी चर्चा में आ गए हैं। उनहोंने बीते गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में कहा, “जब बलात्कार होना ही है तो लेट जाओ और इसका मजा लो।” इस बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचनाएं हो रही हैं, साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से भी सवाल किये जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने रमेश कुमार का वीडियो साझा कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को आड़े हाथों लिया और उनकी चुप्पी को शर्मनाक भी बताया।

रमेश कुमार का वीडियो साझा करते हुए फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा, “भारत में कोई कानून बलात्कार को खत्म नहीं कर सकता है, जब तक ऐसी बीमार मानसिकता वाले कांग्रेस के नेता रमेश कुमार और उनकी टिप्पणी पर हंसने वाले लोग हमारे समाज में मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की इस मामले पर चुप्पी शर्मनाक है।”

फिल्म निर्माता अशोक पंडित द्वारा साझा किये गए वीडियो में रमेश कुमार की टिप्पणी पर विधानसभा में मौजूद अन्य लोग हंसते नजर आए। उनके इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने रमेश कुमार की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “बेशर्म, धूर्ततापूर्ण हंसी से गरीब और असहाय का मजाक उड़ा रहे हैं, नालायक। इसे समाज से बहिष्कृत कर देना चाहिए।

बिभु प्रसाद नाम के यूजर ने फिल्म निर्माता अशोक पंडित से सवाल करते हुए लिखा, “स्पीकर के बारे में क्या ख्याल है?” बता दें कि रमेश कुमार की इस टिप्पणी पर विधानसभा के स्पीकर हंसते नजर आए। वहीं एक यूजर ने अजय मिश्र टेनी का नाम लेते हुए फिल्म निर्माता से सवाल किया, “टेनी अभी भी मंत्री हैं ना?” बता दें कि रमेश कुमार की टिप्पणी पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी नाराजगी जाहिर की थी।

स्वाति मालीवाल ने रमेश कुमार की बर्खास्तगी की मांग करते हुए लिखा था, “कर्नाटक के विधायक ने हंसते हुए कहा कि जब रेप हो रहा हो तो लेट के मजे लेने चाहिए। ऐसी घटिया और रेपिस्ट सोच वाले आदमी को कोई हक नहीं बनता कि वो विधानसभा में बैठे। मेरी अपील है कर्नाटक सरकार से इस आदमी पर एफआईआर दर्ज कर अरे्सट करें, विधानसभा से बर्खास्त करें और इसकी वीआईपी सिक्योरिटी भी छीनें।”