प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ियों के लिस्ट में अब मर्सिडीज-मेबैक एस 650 भी जुड़ गई है। अब वो इस नई कार की सवारी करेंगे। उनकी इस नई कार की खासियत है कि इसपर गोली और धमाके का कोई असर नहीं होगा। इस कार को रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड किया गया है। हाल ही में पीएम मोदी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान इस कार में पहली बार बैठे देखा गया था। वहीं उनकी इस नई कर पर कांग्रेस नेता से लेकर पत्रकारों तक सभी जमकर तंज कस रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने भी उनकी इस नई मर्सिडीज-मेबैक एस 650 पर तंज कसते हुए ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है ‘पीएम की कार के लिए ₹12 करोड़ प्लस! हर दिन नए कपड़ों के लिए धूप के चश्मे के लिए लाखों। परमेश्वर! पराजित होने पर भी – यह नकली इन भत्तों को कभी नहीं छोड़ेगा’।

उधर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘झोला लेने के बजाय, यह ‘फकीर’ 8000 करोड़ का जेट खरीदता है, एक नया 12 करोड़ मर्क-बेंज, 1.5 लाख रुपये के अपने मेयबैक स्पेक्स को समायोजित करता है, जियोर्जियो अरमानी सूट पहनता है, अपनी मूवडो घड़ी को देखता है, केनेथ में चलता है कोल शूज (हमारे खर्च पर) और हमें केवल मेड इन इंडिया उत्पाद खरीदने की सलाह देते हैं’।

दूसरी तरफ वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी मजे लेते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है ‘नया हवाई जहाज…नयी मर्सिडीज़ गाड़ी…नयी इमारत संसद की…और क्या चाहिए…’।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत लिखती हैं, ‘8000 करोड़ का हवाई जहाज़, 16 करोड़ की गाड़ी, 3 करोड़ का पहनावा, 20,000 करोड़ का नया घर और दफ़्तर…, भाई, ऐसी फक़ीरी भगवान सबको दे। भक्तों घबराओ नहीं, तुम इन सबके जीरो गिनो’।

इतनी है पीएम मोदी की इस नई कार की कीमत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। उनकी ये मेबैक 650 गार्ड वीआर-10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है। पिछले साल ही मर्सिडीज-मेबैक ने भारत में S600 गार्ड को 10.5 करोड़ रुपये में लॉन्च किया था। वहीं अब इस S650 की कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है। बता दें इस कार में सिक्योरिटी लेवल भी बेहद जबरदस्त है।