राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस में जो लोग डरे हुए हैं वो RSS के लोग हैं और उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए। कांग्रेस सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें अपना घर बचाना था इसलिए वो आरएसएस के साथ चले गए। राहुल गांधी के इस बयान पर चर्चा गर्म है। इसी मुद्दे पर डिबेट शो के दौरान बोलते हुए कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब राहुल गांधी बोलते हैं तब बीजेपी वालों की रूह कांपती है।
न्यूज 18 इंडिया के डिबेट शो ‘आर पार’ में शो के एंकर अमिश देवगन ने सुप्रिया श्रीनेत से पूछा, ‘राहुल गांधी ने जो बयान दिया है, उस पर मेरा सवाल है।’ जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘भाजपा कुछ भी कह ले कि हम किसी को सीरियसली नहीं लेते, हमें फर्क नहीं पड़ता। इनकी रूह कांप जाती है जब राहुल गांधी सवाल करते हैं। राहुल गांधी इनसे चीन पर पूछते हैं, ये दुबक जाते हैं, कोरोना पर करते हैं तो सफेद सपाट झूठ तो प्रधानमंत्री जी बोल कर निकल जाते हैं।’
उन्हें टोकते हुए अमिश देवगन ने कहा, ‘मैडम राहुल गांधी जी जब ये सब बोलते हैं तो हम डिबेट करते हैं। राहुल गांधी जी आज कह रहे हैं कि जो कांग्रेस में हैं और डर रहे हैं, उन्हें बाहर निकालो। कौन कांग्रेस में डर रहा है जिसको बाहर निकालने की बात हो रही है? कांग्रेस में कौन है आरएसएस का एजेंट? आरएसएस के एजेंट अगर कांग्रेस में हैं तो उन्हें बाहर निकालिए।’
जब राहुल गांधी जी सवाल करते हैं तो भाजपा वालों की रूह कांप जाती है @SupriyaShrinate जी
जरा भाजपा के प्रवक्ता @AMISHDEVGAN जी को देखिए, कितनी आग लगी हुई है राहुल गांधी जी के बयान से pic.twitter.com/RQO6eud9xa
— Shubhra (@shubhshaurya1) July 16, 2021
उनके इस सवाल पर पलटवार करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने हंसते हुए व्यंगात्मक लहजे में कहा, ‘अमिश आप राहुल जी की बात सुनकर एक्साइटेड हो जाते हैं, अच्छी बात है। आपका काम है सवाल पूछना, क्रॉस क्वेश्चन भी करनी चाहिए, अच्छी बात है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘दो मिनट मेरी भी बात सुन लीजिए, बीच में मत बोलिए, जैसे गौरव भाटिया की बात सुनी मेरी भी सुन लीजिए। ये लड़ाई कांग्रेस बनाम भाजपा नहीं बल्कि उनके खिलाफ है जो इस देश को समझ नहीं पाते। सवाल पूछने पर देशद्रोह का मुकदमा करते हैं। तो राहुल गांधी का कहना है कि आपके अंदर जरा सा भी डर है तो आप पार्टी में मत रहिए क्योंकि हम तो लगातार सवाल पूछेंगे।’