उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंची हैं। पंचायत चुनाव में हुई हिंसा से पीड़ित महिलाओं से प्रियंका गांधी मिलीं और महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास दो घंटे तक मौन रहीं। प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश यात्रा पर ही टीवी डिबेट में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब खुद प्रधानमंत्री महिला सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की तारीफ करते हैं तो वो लोगों के घाव पर नमक छिड़कने का काम करते हैं।
आज तक के डिबेट शो में बोलते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता है। वो बोलीं, ‘चाहे वो हाथरस हो, चाहे वो कुलदीप सिंह सेंगर- इनके विधायक हो जो दोषी पाए गए हैं हत्या और रेप के। चाहे वो चिन्मयानंद हो, चाहे वो बाराबंकी हो, लखीमपुर हो। महिला सुरक्षा मामले को विपक्ष ने और कांग्रेस ने खास तौर से उठाया है।’
वो आगे बोलीं, ‘प्रधानमंत्री जब खड़े होकर, एक प्रधानमंत्री होने के बाद ये कहते हैं कि महिला सुरक्षा का उत्तर प्रदेश बहुत अच्छा नमूना प्रस्तुत कर रहा है या कोविड पर उत्तर प्रदेश की प्रशंसा करते हैं तो ये लोगों के घाव पर नमक छिडकने का काम करते हैं, नमक रगड़ने का काम करते हैं, त्राहिमान कर रही है जनता यहां की।’
78 केंद्रीय मंत्रियों में से 33 के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले हैं। उप्र के 312 BJP विधायकों में से 114 आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। इसीलिए अपराधियों को मिलता है राजनैतिक संरक्षण। @aajtak 2/3 pic.twitter.com/hqwsA6lSwq
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 17, 2021
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बहुत से विधायकों पर हत्या और रेप का केस दर्ज है। वो बोलीं, ‘उत्तर प्रदेश में बीजेपी के 312 विधायकों में 83 के खिलाफ हत्या और रेप के मामले चल रहे हैं, 78 केंद्रीय मंत्रियों में से 33 के खिलाफ संगीन आरोप हैं, जब इतना राजनीतिक संरक्षण मिलता है तो ऐसे ही मुद्दे सामने आएंगे।’
डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक शांतनु गुप्ता ने प्रियंका गांधी की मेरिट पर सवाल उठाए तो कांग्रेस की प्रवक्ता उन पर भड़क गईं और बोलीं, ‘इन साहब का क्या मेरिट है? ये किस तरह से राजनीतिक विश्लेषक हैं? इनकी किताबें मोदी जी और योगी जी पर हैं तो ये भाजपा की सदस्यता ग्रहण करें यहां आकर राजनीतिक विश्लेषक न बनें और बनना भी चाहते हैं तो जरुर लिखें कि मैं बीजेपी का समर्थन करता है या संघ से हूं।’

