संसद के मानसून सत्र में विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस पेगासस जासूसी प्रकरण को लेकर सरकार पर खूब हमले कर रही है। टीवी डिबेट में भी कथित जासूसी का यह मामला छाया हुआ है। एक डिबेट शो में इसी मुद्दे पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच काफी तीखी बहस हुई जिसके बाद यह मुद्दा ट्विटर पर भी छाया रहा। संबित पात्रा ने डिबेट को लेकर ट्विटर पर लिखा कि सुप्रिया श्रीनेत को शर्म आनी चाहिए जिसके बाद उन्होंने भी करारा पलटवार किया है। कांग्रेस की रागिनी नायक ने भी संबित पात्रा को आड़े हाथों लिया है।
सुप्रिया श्रीनेत ने संबित पात्रा पर निशाना साधते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘संबित सवाल यह है कि तुम्हारे आकाओं ने स्मृति ईरानी, वसुंधरा राजे के सचिवों की जासूसी की? यौन शोषण का आरोप लगाती हुई महिला और उसके 11 रिश्तेदारों की जासूसी की? महिला पत्रकारों की जासूसी की? अनर्गल बातें बोल कर सवालों से नहीं भागो, तुम्हारी विकृत सोच पर तरस आता है।’
रागिनी नायक ने सुप्रिया श्रीनेत का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘महिलाओं के प्रति संघ-भाजपा की कुत्सित मानसिकता जगजाहिर है। ताक-झांक, मुखबरी, जासूसी जैसे कुकर्मों से भी इनका चोली-दामन का साथ है। मोदी-अमित शाह ने महिलाओं की गैरकानूनी जासूसी में गुजरात में ही महारत हासिल कर ली थी और संबित तो डबल मीनिंग वाली अश्लील बातें करने में उस्ताद है ही।’
महिलाओं के प्रति संघ-भाजपा की कुत्सित मानसिकता जगजाहिर है
ताक-झांक,मुखबरी,जासूसी जैसे कुकर्मों से भी इनका चोली दामन का साथ है
मोदी-अमित शाह ने महिलाओं की गैरकानूनी जासूसी में गुजरात में ही महारत हासिल कर ली थी
और संबित तो double meaning वाली अश्लील बातें करने में उस्ताद है ही https://t.co/b4Hbb2bMLF
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) July 31, 2021
दरअसल इस ट्विटर विवाद की शुरुआत न्यूज 18 इंडिया के डिबेट शो से हुई जहां सुप्रिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने ही महिला नेताओं की जासूसी की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वसुंधरा राजे सिंधिया और स्मृति ईरानी के सचिवों की जासूसी कराई।
उनकी इस बात पर संबित पात्रा राहुल गांधी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे जिसके बाद सुप्रिया ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को महिलाओं के फोन में इतनी दिलचस्पी क्यों है। संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी से पूछिए, वो बैंकॉक क्यों जाते हैं, वो बता देंगे।