नई दिल्ली के जंतर-मंतर के पास मुस्लिम विरोधी भड़काऊ नारेबाजी का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अधिवक्ता और भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि इस तरह के प्रदर्शन को अनुमति क्यों और कैसे दी गई। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने भी इस मामले पर टिप्पणी की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा है कि पीएम नफरत फ़ैलाने वाले लोगों को दिल से कभी माफ़ नहीं कर पाएंगे।
श्रीनिवास बी वी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा, ‘जंतर-मंतर पर बीते दिनों BJP नेताओं और नफरत के सौदागरों ने जो भी किया, प्रधानमंत्री उन्हें दिल से कभी माफ नही कर पाएंगे।’
कांग्रेस नेता का यह तंज़ प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के संदर्भ में था जो उन्होंने बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लिए दिया था। दरअसल प्रज्ञा ठाकुर ने मई 2020 में चुनाव प्रचार के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। उन्होंने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। बीजेपी सांसद ने बाद में माफी भी मांग ली थी।
जंतर-मंतर पर बीते दिनों
BJP नेताओं और नफरत के
सौदागरों ने जो भी किया,प्रधानमंत्री उन्हें दिल से
कभी माफ नही कर पाएंगे..— Srinivas B V (@srinivasiyc) August 10, 2021
उनके इस बयान पर एक इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘प्रज्ञा ने माफी मांग ली है लेकिन मैं अपने मन से उन्हें माफ़ नहीं कर पाऊंगा।’ बहरहाल, हालिया घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेता के ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं। मोहम्मद वसीम सागर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बड़े खेद का विषय है कि दिल्ली की नाक के नीचे खुलेआम एक विशेष समुदाय को काटने और मारने का आह्वान बहुसंख्यक समुदाय द्वारा किया जा रहा है! न्यायपालिका और कार्यपालिका तमाशबीन बने हुए हैं।’
मोनू कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘दिल से माफ कीजिएगा की नहीं ये कोई नहीं देखेगा। करना है तो ऐसे लोगों पर देश द्रोही, आतंकवाद फैलाने जैसे जुर्म का मुकदमा दर्ज हो।’ जागरूक मतदाता नाम के एक यूजर ने कांग्रेस नेता को जवाब दिया, ‘आप लोग इस नफरत के खिलाफ प्रोटेस्ट क्यों नहीं करते? आपको भी हिंदू वोट की चिंता है। इस घटना पर आप लोगों ने क्या किया? सिर्फ ट्वीट करने से काम नहीं चलेगा।’
मोहम्मद राशिद नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘दिल्ली में जिन लोगों ने मुसलमानों के नरसंहार के नारे लगाए हैं, प्रधानमंत्री उन्हें दिल से कभी माफ नहीं कर पाएंगे, सबको एमपी एमएलए बना कर ही मानेंगे।’ वेद प्रकाश साहनी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल ठीक कहा है आपने, मोदी जी ने भोपाल की सांसद को भी माफ नहीं किया था। ठीक उसी प्रकार इन्हें भी माफ नहीं करेंगे। वाह मोदी जी वाह! क्या माफी है आप की।’
इमरान अली नाम के यूजर लिखते हैं, ‘दिल से माफ नहीं करेंगे तो साथ में संसद ले जाएंगे और अगर माफ कर दिए तो सीधे मिनिस्टर बनाएंगे।’