सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है। महंगाई और किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष की नारेबाजी के बीच सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नए मंत्रियों का परिचय नहीं करवा जिसका रोष भी उन्होंने ज़ाहिर किया। संसद के दोनों ही सदनों की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित भी करना पड़ा। विपक्षी दलों ने महंगाई पर सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। महंगाई पर ही बोलते हुए कांग्रेस की नेता रागिनी नायक ने नरेंद्र मोदी पर तंज़ किया है।
रागिनी नायक ने इंडिया टुडे से बातचीत में पीएम पर तंज़ कसते हुए कहा कि उन्होंने जो सरदार पटेल क सबसे ऊंची मूर्ति बनवाई है, वहां खड़े होकर देखने से भी अच्छे दिन नजर नहीं आते हैं। रागिनी नायक ने महंगाई पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा, ‘बहुत सारे नारे मोदी जी ने दिए थे। 2014 में सब्जबाग..सपने दिखाए थे ताकि वो दिल्ली की सिंहासन पर काबिज हो सकें। उसमें एक बहुत बड़ा नारा था अच्छे दिन का, नारा था मोदी है तो मुमकिन है..बहुत हुई महंगाई की मार.. और ये सारे नारे आज खोखले साबित हुए हैं।’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘अच्छे दिन नहीं जनता के लिए और महंगे दिन आ गए हैं। और अच्छे दिन तो सरदार पटेल की जो सबसे ऊंची मूर्ति बनाई है, उस पर खड़े होकर भी देखो तो दिखाई नहीं दे रहे। इसलिए अब लोग कहने लगे हैं कि मोदी है तो महंगाई है क्योंकि चाहे सरसों का तेल हो, दूध हो, रोजमर्रा के हर सामान का दाम मोदी सरकार बढ़ा चुकी है।’
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता @NayakRagini ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा अब दिन दूर नही जनता मोदी जी को दौड़ा दौड़ाकर भगाएगी। pic.twitter.com/BsAlvNHKrz
— Kamaludin ansari (@kamaluddinINC) July 18, 2021
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर रागिनी नायक ने कहा, ‘पेट्रोल डीजल का दाम पिछले 7 साल में 67 बार मोदी सरकार बढ़ा चुकी है। रसोई गैस का दाम दुगुना कर दिया। ऐसे वक़्त में जब जनता कोरोना से परेशान हैं, अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है तो ये जले पर नमक छिड़कने जैसा है, जनता को और प्रताड़ित करने के समान है।’
उन्होंने मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना को भी नाकाम बताया। इस दौरान रागिनी नायक ने यह भी कहा कि महंगाई कम करने के लिए सरकार को पर्याप्त कदम उठाने चाहिए।