कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में विदेशी सेलिब्रिटीज़ ने भी आवाज़ उठानी शुरू कर दी है। पॉप गायिका रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया तो जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी कहा कि वो किसानों के साथ हैं। इसके बाद विदेश मंत्रालय की तरफ़ से एक बयान जारी कर कहा कि इस पर टिप्पणी करने से पहले तथ्यों को परखा जाना चाहिए।

बयान में यह कहा गया कि ऐसे मुद्दों पर मशहूर हस्तियों खासकर सेलिब्रिटीज़ द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग और टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाने की ललक न तो सही होती है और न ही जिम्मेदाराना होती है। विदेश मंत्रालय के इस बयान को शेयर करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर कहा कि किसान हमारे देश का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, समस्या के समाधान करने का समर्थन करें न कि उन लोगों पर ध्यान दें जो हमारे बीच बंटवारा कर रहे हैं।

अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने तंज कसते हुए उनकी नागरिकता पर सवाल उठाए। उन्होंने अक्षय कुमार का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘सम्मानित, अक्षय कुमार जी, एक साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान आपने कहा था कि आप अपना कनाडा का पासपोर्ट छोड़ने वाले हैं। क्या मैं आपसे नम्रता के साथ यह पूछ सकता हूं कि क्या अब आप भारतीय नागरिक हैं?’

 

कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर टीवी एंकर अमिश देवगन और रोहित सरदाना ने उन्हें ट्विटर पर घेरने की कोशिश की। अमिश देवगन ने तहसीन पूनावाला का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय फौज के लिए कई पहल करने वाले अक्षय कुमार को कनेडियन बताने वाले ये भी बताएं.. रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग देश के किस हिस्से में रहती हैं और किस काम आती हैं।’

 

रोहित सरदाना ने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए लिखा, ‘अक्षय कुमार कनेडियन हैं, रिहाना तो करोल बाग़ की है।’ कांग्रेस नेता के ट्वीट पर यूजर्स की भी खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

 

चायवाला नाम के एक यूज़र ने लिखा, ‘इस हिसाब से आपके अनुसार, कुछ पॉप सिंगर्स को भारत के निजी मामलों में बोलने का आधिकार है लेकिन अक्षय कुमार को नहीं जो अब भारत के नागरिक नहीं हैं?’

दलीप पंचोली ने तंज कसते हुए तहसीन पूनावाला को जवाब दिया, ‘अक्षय कुमार कनाडा का है और रिहाना और मिया खलीफा तो कमला मार्केट की हैं..।’