कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में विदेशी सेलिब्रिटीज़ ने भी आवाज़ उठानी शुरू कर दी है। पॉप गायिका रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया तो जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी कहा कि वो किसानों के साथ हैं। इसके बाद विदेश मंत्रालय की तरफ़ से एक बयान जारी कर कहा कि इस पर टिप्पणी करने से पहले तथ्यों को परखा जाना चाहिए।
बयान में यह कहा गया कि ऐसे मुद्दों पर मशहूर हस्तियों खासकर सेलिब्रिटीज़ द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग और टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाने की ललक न तो सही होती है और न ही जिम्मेदाराना होती है। विदेश मंत्रालय के इस बयान को शेयर करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर कहा कि किसान हमारे देश का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, समस्या के समाधान करने का समर्थन करें न कि उन लोगों पर ध्यान दें जो हमारे बीच बंटवारा कर रहे हैं।
अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने तंज कसते हुए उनकी नागरिकता पर सवाल उठाए। उन्होंने अक्षय कुमार का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘सम्मानित, अक्षय कुमार जी, एक साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान आपने कहा था कि आप अपना कनाडा का पासपोर्ट छोड़ने वाले हैं। क्या मैं आपसे नम्रता के साथ यह पूछ सकता हूं कि क्या अब आप भारतीय नागरिक हैं?’
Respected @akshaykumar ji , in an interview around more than a year ago, you said that you were going to give up your Canadian passport. May I ask you with humility sir, are you now an Indian citizen.
Jai Hind https://t.co/S6ECtUj207— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) February 3, 2021
कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर टीवी एंकर अमिश देवगन और रोहित सरदाना ने उन्हें ट्विटर पर घेरने की कोशिश की। अमिश देवगन ने तहसीन पूनावाला का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय फौज के लिए कई पहल करने वाले अक्षय कुमार को कनेडियन बताने वाले ये भी बताएं.. रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग देश के किस हिस्से में रहती हैं और किस काम आती हैं।’
भारतीय फौज के लिए कई पहल करने वाले @akshaykumar को कनेडियन बताने वाले ये भी बताएं.. रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा इस देश के किस हिस्से में रहती हैं और किस काम आती हैं? https://t.co/iv8LXRn6S2
— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) February 3, 2021
रोहित सरदाना ने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए लिखा, ‘अक्षय कुमार कनेडियन हैं, रिहाना तो करोल बाग़ की है।’ कांग्रेस नेता के ट्वीट पर यूजर्स की भी खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
अक्षय कुमार कनेडीयन है. रिहाना तो क़रोल बाग की है. https://t.co/r4sgCCQbo0
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) February 3, 2021
चायवाला नाम के एक यूज़र ने लिखा, ‘इस हिसाब से आपके अनुसार, कुछ पॉप सिंगर्स को भारत के निजी मामलों में बोलने का आधिकार है लेकिन अक्षय कुमार को नहीं जो अब भारत के नागरिक नहीं हैं?’
दलीप पंचोली ने तंज कसते हुए तहसीन पूनावाला को जवाब दिया, ‘अक्षय कुमार कनाडा का है और रिहाना और मिया खलीफा तो कमला मार्केट की हैं..।’