उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव शुरू होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दूसरी ओर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने महंगाई को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने एक भिखारी से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा और लिखा कि मोदी जी के राज में कटोरा दे दिया हाथ में। उनके इस ट्वीट का अब फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जवाब दिया है, साथ ही ट्वीट में कांग्रेस का भी जिक्र किया।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भिखारी से जुड़े किस्से को साझा करते हुए लिखा, “एक भिखारी से पूछा गया कि किसे वोट दोगे। उसने कहा- मोदी जी को। हमने पूछा क्यों? उसने कहा- क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की बदौलत हूं।” अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, “मोदी जी के राज में, कटोरा दे दिया हाथ में।”

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कांग्रेस नेता के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “यह बात तो सच है कि सारे कांग्रेसी 2014 के बाद भिखारी हो गए हैं।” अशोक पंडित का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। नवनीत बख्शी नाम के यूजर ने लिखा, “पता कर लो देश में बेरोजगारी की मौजूदा दर। अगर वो सब तुझे कांग्रेसी लगते हों तो फिर ठीक है।”

मेहुल शाह नाम के यूजर ने फिल्म निर्माता अशोक पंडित के ट्वीट के जवाब में लिखा, “लगता है कि ये अपने बारे में बातें कर रहे हैं।” अजय कुमार पाल नाम के यूजर ने लिखा, “क्या बात है, सबकुछ छिन जाने के बाद भी वोट मोदी जी को ही देगा, किसी अन्य को नहीं।”

बता दें कि इससे पहले भी फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कांग्रेस पार्टी के एक ट्वीट को लेकर उनपर निशाना साधा था। दरअसल, कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘अब ये बात स्पष्ट है, भाजपा तो भ्रष्ट है।’ उनके ट्वीट का जवाब देते हुए फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा, “अब यह बात स्पष्ट है, कांग्रेस तो नष्ट है।”