फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का खात्मा उस दिन हो गया था जब एक अंग्रेज़ मां और उसके बेटे को नेता मान लिया गया था। उनका इशारा सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी की तरफ़ था।
उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद को टैग करते हुए लिखा, ‘आदरणीय गुलाम नबी आज़ाद साहब! अब क्या पछताना जब चिड़िया चुग गई खेत! कांग्रेस तो उसी दिन खत्म हो गई थी जिस दिन आप लोगों ने एक अंग्रेज़ मां और उसके बेटे को नेता मान कर उसके गुलाम बन गए थे।’ उनके इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मेहुल त्रिवेदी नामक एक यूज़र उनके बातों का प्रतिकार करते हुए लिख रहे हैं, ‘आपके ट्वीट से पता चलता है कि आपके घर में बहू का सम्मान कितना है। राजनीतिक अवरोध अलग होता है और स्त्री सम्मान सबके बस की बात नहीं।’
विवेक श्रीवास्तव ने अशोक पंडित को जवाब दिया, ‘कांग्रेस तो तब भी ख़त्म नहीं हुई थी जब आरएसएस वाले सावरकर बन कर लोग अंग्रेजों की चापलूसी कर रहे थे और माफ़ी मांग रहे थे। तो अब क्या ख़त्म होगी।’ अधिकतर यूजर्स अशोक पंडित की इस बात के लिए आलोचना कर रहे हैं कि उन्होंने एक महिला के बारे में ऐसी बात की। कुंवर आदिल नाम से एक यूज़र ने लिखा, ‘वाह पंडित जी संस्कार बहुत अच्छे। एक महिला के बारे में इतनी नीच मानसिकता रखते हो।’
आदरणीय @ghulamnazad साहब !
अब क्या पछताना जब चिड़िया चूक गयी खेत !
कांग्रिस तो उस दिन खतम हो गयी थी जिस दिन से आप लोगों ने एक अंग्रेज माँ और उसके बेटे को अपना नेता मान कर उनके ग़ुलाम बन गये थे ! #GhulamNabiAzad— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 22, 2020
भवानी सिंह राजपूत नाम से एक यूज़र ने लिखा, ‘कितने डरे हुए हैं? राहुल की उम्र से ज़्यादा साल तो राजनीति में कांग्रेसी नेता सिब्बल, आजाद भी डर डर के बोल रहे हैं। गांधी परिवार के खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत नहीं है। यह लड़ाई पार्टी के वफादार वर्सेज परिवार के चरण चाटुकार के बीच की लगती है।’
अशोक पंडित ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लव जिहाद से संबंधित एक ट्वीट को भी रीट्वीट करते हुए भी कांग्रेस पर हमला बोला है। अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा था कि लव जिहाद बीजेपी के द्वारा बनाया गया एक शब्द है जो देश को बांटने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए है। इस पर फिल्ममेकर ने ट्वीट किया, ‘पहले पढ़ लीजिए, जान लीजिए उसके बाद ही प्रवचन दीजिए! शुक्र है मां बेटे के अलावा कुछ और बातें भी आप करने लगे।’