मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक वह कानूनी पचड़ों में फंसते जा रहे हैं। कोबरा कांड के बाद अब उनके खिलाफ वाराणसी में शिकायत दर्ज हुई है। एल्विश यादव काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर फोटो क्लिक कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में फोटो लेना सख्त मना है। एल्विश इस नियम को ताक पर रखकर तस्वीरें ले रहे थे। रिपोर्टों के अनुसार, शिकायत वाराणसी सत्र अदालत के वकील प्रतीक कुमार सिंह ने दायर की है। जिन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर के अंदर मोबाइल फोन और कैमरों का इस्तेमाल सख्त मना है। ऐसे में एल्विश फोटो कैसे क्लिक कर सकते हैं।

इसके साथ ही प्रतीक ने अधिकारियों पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के.एजिल रसन ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत पत्र में लिखा, “सोशल मीडिया और दूसरे सूचना प्रसारण के जरिए जानकारी मिली कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर में तस्वीर खींची, जिससे मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन वाराणसी पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल पूरी तरह बैन है। प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार हो रहे कैमरे के इस्तेमाल से दर्शनार्थियों की भावनाएं आहत हो रही हैं। इससे मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने की संभावना है। इसीलिए पूरे मामले पर ध्यान लेकर जरूरी एक्टर कार्रवाई करें।”

आपको बता दें कि वाराणसी में हैं और अपने दोस्तों के साथ भगवान के दर्शन कर रहे हैं। उनकी एक मंदिर के पुजारी के साथ तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस मामले में एल्विश यादव की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।