जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं। दरअसल, कुछ समय पहले ही वीर दास अपनी कॉमेडी को लेकर काफी विवाद में थे। इसी बीच अब कॉमेडियन को बीते दिनों अपनी कॉमेडी को लेकर एक बार विरोध का सामना करना पड़ा था। अब हाल ही में वीर दास का बेंगलुरू में होने जा रहा शो रद्द कर दिया गया था।
दक्षिणपंथी संगठनों के भारी विरोध के बाद शो रद्द किया गया था। उनका आरोप है कि शो के जरिए वह हिंदओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। बेंगलुरू के बाद एक्टर के खिलाफ मुंबई में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब हिंदू जनजागृति समिति ने वीर दास को चेतावनी दी है कि वह जब तक वह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं तब तक उनका विरोध होता रहेगा।
कॉमेडियन को हिंदू जनजागृति समिति ने दी चेतावनी
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने हाल ही में कहा है कि ‘वीर दास को अमेरिका में भारत के खिलाफ दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर हमने उनके बयान का विरोध नहीं किया तो इसका मतलब यह होगा कि हम उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं। अगर वह माफी मांगते हैं तो मामला खत्म हो गया है।हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने बेंगलुरु में वीर दास का शो रद्द नहीं किया। संगठन ने वहां के एक पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने हमें बताया था कि शो को रद्द नहीं किया जा सकता। इसलिए हमने कहा कि हम कार्यक्रम स्थल के बाहर तख्तियां लेकर शांतिपूर्वक विरोध करेंगे।’
वीर दास की एक कविता पर मचा था बवाल
बता दें कि बीते साल कॉमेडियन ने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में अपने परफॉर्मेंस का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मैं दो भारत से आता हूं’ और भारत की काफी आलोचना की थी। इसे लेकर उनका काफी विरोध किया गया था। इसके बाद कामेडियन के कई शो रद्द कर दिए गए हैं। इसके बाद वीर दास ने कहा था कि व्यंग्य करना हमारा काम है। मैं जब तक कॉमेडी करूंगा, तब तक भारत से प्रेम करता रहूंगा।