पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद से मालदीव और भारत सरकार आमने सामने आ गई है। प्रधानमंत्री के दौरे बाद मालद्वीप की कुछ मंत्रियों ने उनके खिलाफ टिप्पणी की है। हालांकि वहां की सरकार ने मामले को काबू किया और मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है। हर तरफ इसी विवाद को लेकर चर्चा हो रही है।
लोग इस पर बयानबाजी कर रहे हैं और सियासत भी चरम पर है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस विवाद में कूद चुके हैं। अक्षय कुमार, सलमान खान, रणवीस सिंह, कंगना रनौत, श्रद्धा कपूर समेत कई सितारों ने मालदीप का बायकॉट करने और अपने ही देश के खूबसूरत इलाकों जैसे लक्षदीप जाने की अपील कर रहे हैं। वहीं अब जाने-माने कॉमेडियन वीरदास ने लक्षद्वीप पर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले सेलेब्स की चुटकी ली है।
वीर दास ने उड़ाया बॉलीवुड सेलेब्स का मजाक
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स जीत चुके कॉमेडियन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “पहले तो बॉलीवुड से लक्षद्वीप को मिल रहे सपोर्ट को लेकर खुशी जताई है। फिर उन्होंने सेलेब्स और इन्फ्लुएंसर पर चुटकी ली है।

कॉमेडियन ने लिखा कि ‘सबसे पहली बात, इस बात की खुशी है कि लक्षद्वीप को थोड़ा प्यार मिल रहा है। दूसरी बात, कहीं मालदीव में, अभी कोई भारतीय सेलिब्रिटी या इन्फ्लुएंसर, जिसने दो हफ्ते से कार्ब्स नहीं खाए हैं, ताकि वेकेशन की सबसे बेहतर फोटो ले सके, वो अब पोस्ट करने में घबरा रहे हैं।’
अमिताभ बच्चन ने भी किया पोस्ट
वहीं अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘वीरू पाजी.. यह बहुत जरूरी है और हमारी धरती की सही भावना के अनुरूप है। हमारी अपनी विरासत सबसे अच्छी हैं। मैं लक्षद्वीप अंडमान गया हूं और वहां आश्चर्यनजक रूप से सुंदर जगहें हैं। यहां तक कि वहां हैरान करने वाले पानी के साथ अंडरवाटर एक्सपीरियंस का अनुभव भी शामिल है। हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिए। जय हिन्द।’
क्या है पूरा मामला
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महज़ूम माजिद ने पीएम का मजाक उड़ाया और साथ ही उन्होंने भारतीयों पर हेटफुल और नस्लीय कमेंट्स भी किए। जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स प्रधानमंत्री मोदी के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं।