स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई पुलिस की चल रही जांच ने मंगलवार को एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है। पुलिस ने उनके कॉन्ट्रोवर्शियल शो के दर्शकों को समन भेजना शुरू किया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था। अब स्टैंड-अप कॉमेडियन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार और स्क्रीन राइटर वरुण ग्रोवर ने पुलिस को एक सलाह दी है। वरुण ने पुलिस से कहा है कि शो की ऑडियंस को समन भेजने की बजाय उन्हें शो में जाना चाहिए।

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेल्फी वीडियो शेयर किया। जिसमें वो कह रहे हैं, “तो अभी मुझे पता चला है कि पुलिस जो है वो कुणाल कामरा की जो ऑडियंस है उनको बुला रही है पूछने के लिए कि उसने शो में क्या बोला था। मुझे लगता है कि कॉमेडियन की इससे बड़ी बेइज्जती नहीं हो सकती है की आप उसके जोक किसी और से सुनो। खराब हो जाते हैं। आपको फनी नहीं लगेंगे। तो अगर आपको सच में सुनने हैं तो कुणाल कामरा के शो में जाओ, देखो क्या बोलता है। पर उसके लिए आपको शो अलाऊ करना पड़ेगा।”

वरुण ने आगे कहा, “तो मुझे लगता है कि ये एक अच्छा तरीका होगा। आपको समझ आएगा कि वो क्या बोल रहा है। वो फनी भी होगा और समझ भी आएगा आपको। ऑडियंस को मत बुलाओ, बर्बाद कर देंगे वो जोक्स।” अपने इस वीडियो के साथ वरुण ने कैप्शन में लिखा, “जोक्स को जिंदा रहने दो।” इसके साथ वरुण ने कुणाल को टैग भी किया है।

क्या है मामला?

बता दें कि पिछले हफ्ते कुणाल कामरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘नया भारत’ नाम से एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था। शिवसैनिकों ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां कुणाल का ये वीडियो शूट हुआ था। स्टैंड-अप कॉमेडियन पर मुंबई में तीन एफआईआर दर्ज हैं और वो इस समय तमिलनाडु में है। ऐसी खबरें थीं कि कामरा के शो में शामिल होने वाले दर्शकों को पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस भेजा गया था। हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने इस बात से इनकार किया। अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ये गलत सूचना है।

कुणाल कामरा अपने सत्ता-विरोधी विचारों के लिए मशहूर हैं और अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर इसी तरह के पोस्ट शेयर करते हैं। अब उन्होंने एकनाथ शिंदे पर की आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है। उन्होंने यूट्यूब पर 40 मिनट से ज्यादा लंबे वीडियो को शेयर करते हुए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उनके इस वीडियो को भी यूट्यूब पर 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कॉमेडियन अपने खिलाफ दर्ज मामले में खार पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। सोमवार को एक टीम उनकी उपलब्धता की जांच करने के लिए उनके माहिम स्थित घर गई। बाद में कॉमेडियन ने पुलिस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह दौरा समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी थी क्योंकि वो पिछले 10 सालों से वहां नहीं रह रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….