कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बीते 21 सितंबर को निधन हो गया था। उनके निधन पर सिनेमा से लेकर सियासत जगत और उनके प्रशंसक सदमे में हैं। इसी बीच स्टैंडअप कॉमेडियन रोहन जोशी की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जो राजू को लेकर लिखी गई है। इस पोस्ट को लेकर तमाम लोग रोहन को लताड़ लगा रहे हैं।
रोहन जोशी ने राजू श्रीवास्तव की मौत पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर कहा था कि हमारा कुछ नहीं गया, जान छूटी। रोहन के इस पोस्ट पर हर किसी का गुस्सा फूटा है। अब संगीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने भी रोहन जोशी को ट्विटर पर लताड़ लगाई है। उन्होंने रोहन का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’ये रोहन जोशी कौन है और इतनी घिनौनी सोच लाता कहां से है? राजू श्रीवास्तव जैसे लोकप्रिय और साफ-सुथरी छवि वाले कलाकार के निधन पर ऐसी पोस्ट ? शायद हमारी ही ग़लती है। हम इतने शान्तिप्रिय हो गये हैं कि हमारे मुंह पर तमाचा मारने से पहले ये ‘दो कौड़ी’ के लोग ‘एक बार’ भी नहीं सोचते।”
अशोक पंडित ने किया रिएक्ट
मनोज मुंतशिर के इस पोस्ट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए रिप्लाई किया और लिखा,’मनोज भाई यह वो लोग हैं जो कॉमडी के नाम पर देश के खिलाफ ज़हर फैलाते हैं। अश्लील हरकतें करते हैं। राजू श्रीवास्तव जैसे लोग इनको अपने टैलेंट से तमाचा मारते थे। इस कौम का अस्तित्व खत्म हो चुका है। नीचे तस्वीर में अपने AIB रोस्ट के लिए पादरियों से माफी मांगते हुए दिख रहे हैं।”
रोहन जोशी के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए भला बुरा कहा था। जिसके बाद रोहन ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया और माफी मांगी। उन्होंने लिखा,“ये सोच कर डिलीट किया क्योंकि एक मिनट के गुस्से के बाद मुझे एहसास हुआ कि आज ये मेरी व्यक्तिगत भावनाओं की बात नहीं है। क्षमा करें अगर इससे चोट पहुंची है।”
क्या बोले थे रोहन जोशी?
दरअसल यूट्यूबर अतुल जोशी ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने के लिए एक पोस्ट किया था। जिसपर रोहन जोशी ने लिखा था,”हमने एक चीज नहीं खोई है। चाहे वो कर्म हो, चाहे वो रोस्ट हो या खबरों में बना हुआ कोई भी कॉमेडियन। राजू श्रीवास्तव ने नए कॉमेडियंस का मजाक उड़ाने और उन्हें नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वो हमेशा बुलाने पर हर न्यूज चैनल पर जाते थे और नए टैलेंट का मजाक उड़ाते थे। क्योंकि उन्हें खुद भी मजाक समझ में नहीं आती थी। इसलिए वो इसे आपत्तिजनक बताते थे। भले ही उन्होंने कुछ मजाकिया किस्से सुनाए होंगे,लेकिन उन्हें कॉमेडी समझ नहीं आती थी। किसी के अधिकार को न समझना, भले ही आपको समझ न आए। F**k him। जान छूटी।’
जहां एक तरफ एआईबी मेंबर रोहन जोशी ने राजू को लेकर ऐसी बात की, वहीं एआईबी के मेंबर और को-क्रिएटर तनमय भट्ट ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर ट्वीट करते हुए सम्मानपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा,”राजू वास्तव में एक अग्रणी और ऑब्जर्वेशनल कॉमेडी के जनक थे। जहां सबकी कल्पना समाप्त हुई – राजू की शुरू हुई। हास्य कलाकारों की एक पूरी पीढ़ी राजू बनना चाहती थी, इससे पहले कि वे जान पाते कि मजाक क्या था। RIP लेजेंड।”