दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा शांत हुई नहीं थी कि यूपी के अयोध्या में भी सांप्रदायिक दंगों की साजिश का मामला सामने आ गया है। इसपर कॉमेडियन राजीव निगम ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,”अयोध्या हो या जहांगीरपुरी,सोचिए अचानक ये सब क्यों हो रहा है? कुछ समय पहले तो ये नहीं था। अब ऐसा क्या हो गया है जो लोग बौराये हुए हैं?”
राजीव के ट्वीट पर तमाम लोग कमेंट्स कर रहे हैं। शहगुफ्ता गहलोत ने लिखा,”हमारे देश में हिंदुओं के दिल में मुसलमानों के लिए इतनी ज्यादा नफरत पैदा हो गई है कि वो मुसलमानों से नफरत करके ही देश का विकास समझ रहे हैं और खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं।”
अंबर नाम की यूजर ने लिखा,”इनको इस बात का भरोसा हो गया है कि पुलिस कोई एक्शन नहीं लेगी और अगर लेगी तो जमानत मिल जाएगी। फिर कोई और चेहरा बदल कर आएगा और दंगा फैलाएगा। जब तक सरकार न चाहे, ये सिलसिला रुकने वाला नहीं है। बहरहाल “अयोध्या पुलिस” बधाई की पात्र है, आशा करते हैं इनको कड़ी सजा मिलेगी।”
राजा प्रेम ने लिखा,”बेरोजगार लोगों के पास ये हिंदू-मुस्लिम के अलावा बचा ही क्या है करने को। इसलिए ये सब हो रहा है सर।” महबूब आलम ने लिखा,”भूल गए क्या सरकार ने फिल्म का प्रमोशन किया था। रिजल्ट आना शुरू हो रहा है। नफरत को कभी भी नफरत से खत्म नहीं किया जा सकता है।” चेकमेट नाम के हैंडल से कमेंट किया गया,”महंगाई से ध्यान हटाने की भरपूर कोशिश हो रही है।”
प्रद्युम्न जदौन ने लिखा,”इसके दो ही कारण हो सकते हैं, या तो किसी बड़ी बात से ध्यान भटकाना चाहते हैं या फिर 5 राज्यों के चुनाव में कुछ बहुत ही चिंताजनक हुआ है।” अविनाश कुमार ने लिखा,”कुछ तो है, जरा गुप्त सूत्रों से पता लगाइये।”अन्य यूजर ने लिखा,”पहले भी होता था, तब शायद सरकार मन की थी इसलिए कुछ दिखता नहीं था।”
बता दें कि 27 अप्रैल की रात अयोध्या शहर की मस्जिदों पर अज्ञात तत्वों द्वारा मांस एवं आपत्तिजनक पोस्टर एवं धार्मिक पुस्तक की प्रति फेंक दंगे फैलाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने तीन मस्जिदों समेत चार स्थानों पर आपत्तिजनक पोस्टर, धार्मिक ग्रंथों की प्रतियां और पोर्क फेंकने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।