एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव सीएम बनने के बाद से लगातार दौरे कर रहे हैं। बीते दिन मोहन यादव महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री का एकदम अलग अंदाज में स्वागत हुआ। यहां उन्हें हनुमान का रूप धारण किए एक व्यक्ति ने क्रेन पर लटककर माला पहनाई।

हवा में उड़ते हुए हनुमान जी सीधे मुख्यमंत्री के रैली रथ में उतरे। वहां पहले हनुमान जी ने जबरदस्त हुंकार भरी और जय श्री राम के नारे लगाए और फिर सीएम का स्वागत किया।

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। वहीं विपक्ष भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। इसी बीच कॉमेडियन राजीव निगम का इस वीडियो पर रिएक्शन सामने आया है, उन्होंने भड़कते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर आस्था का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। 

राजीव निगम ने क्या लिखा

दरअसल राजीव निगम ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अजीब नौटंकी है.. भगवानों का कितना मजाक बना रखा है, आस्था का अपमान करना बीजेपी वालों की फ़ितरत बन गयी है।’ कॉमेडियन का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इस पर लोग रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि ‘मध्य प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री का उज्जैन में कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी को क्रेन से लटका कर स्वागत करवाया। ये दृश्य किसी फिल्म में होता तो थिएटर तोड़ दिया जाता। लेकिन गले में भाजपा का पट्टा पड़ा है, इसलिये ट्विटर के योद्धा चुप हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘यही तो असली हिंदू राष्ट्र है, भगवान को क्रेन से लटका कर नेताजी पर पुष्प वर्षा करवाई जायेगी और माल्यार्पण करवाया जायेगा।’

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘पहाड़ उठाने वाले हनुमान जी को क्रेन से उठाया जा रहा है , सोचने वाली बात तो ये है की इस घटना पर किसी की भावना आहत नहीं हुई।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा ने भगवान का जो राजनीतीकरण किया है कभी कभी तो लगता है कि भगवान खुद मंदिर से बाहर निकलकर कह देंगे की भाई, तुम घर बैठो अब चुनाव हम खुद लड़ लेंगे।’