कॉमेडिन कपिल शर्मा ने मंगलवार को पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरन कौर से उनके आवास पर मुलाकात की। कपिल ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कपिल ने बताया कि उनकी और पूर्व पीएम की जड़ें अमृतसर से जड़ी हैं और दोनों के बीच इस बारे में बातचीत हुई। कपिल अमृतसर के ही रहने वाले हैं। कपिल ने मनमोहन को शुक्रिया कहते हुए लिखा कि दोनों के बीच कॉलेज और खाने पीने आदि पर बातचीत हुई। कपिल के मुताबिक, मनमोहन जैसे सिंपल और बेहद विनम्र नेता से मुलाकात उनके लिए गर्व की बात है और उन्होंने मैम (गुरशरण कौर) से आशीर्वाद भी लिया है।
कुछ हफ्ते पहले ही कपिल की मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से भी हुई थी। यह मुलाकात मुंबई में नैशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन के मौके पर हुई थी। कपिल ने पीएम से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की थी। वहीं, पीएम ने भी कपिल की पोस्ट पर जवाब दिया था। पीएम ने लिखा था कि अगर कपिल शर्मा किसी शख्स के ह्यूमर की तारीफ करते हैं तो यह निश्चित है कि वह शख्स खुश है और वह भी कोई अपवाद नहीं हैं।
कपिल कुछ वक्त पहले तक गलत कारणों से विवादों में थे। सेट पर देर से आने, साथी कलाकारों से बदसलूकी से लेकर पत्रकार से गालीगलौच करने आदि के आरोप उन पर लग चुके हैं। उनका टीवी शो भी एक बार ऑफ एयर हो चुका है। हालांकि, हाल ही में कपिल शर्मा ने टीवी पर शानदार वापसी की और उनका शो एक बार फिर टीआरपी के दौड़ में शामिल हो गया। कपिल ने इस साल दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड गिनी से शादी की है।