Gaurav Gupta Roast Pakistani Man: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमला हुआ, जिसमें आतंकवादियों ने वहां घूमने गए पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा और फिर उन्हें कलमा पढ़ने के लिए कहा। इसके बाद हिंदू बताने पर मार दिया। इसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए, जिसमें सिंधु जल समझौत रद्द करना, कई चैनल्स को ब्लॉक करना, पाकिस्तानी स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट बैन करना जैसे फैसले शामिल थे।
इसके बाद भारत ने इसका बदला लेते हुए पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह किया। इन सबके बीच अब कॉमेडियन गौरव गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पाकिस्तानी शख्स को जमकर रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, गौरव ने उस शख्स को हनुमान चालीसा पढ़ने तक के लिए कह दिया।
गौरव ने किया पाकिस्तानी शख्स को रोस्ट
दरअसल, गौरव गुप्ता इन दिनों यूएस-कनाडा में अपने शो कर रहे हैं। अब उन्होंने शिकागो में हुए शो का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने पूछा पाकिस्तानी भी आए हैं। एक ने हां किया तो कॉमेडियन ने पूछा कौन है। फिर उन्होंने कहा कि हेलो… तभी कुछ अन्य दर्शक सिंदूर-सिंदूर चिल्लाने लगे। इस दौरान गौरव ने उन्हें शांत रहने और शालीनता से पेश आने के लिए कहा।
फिर गौरव उस पाकिस्तान दर्शक से बात करते हैं और कहा, “भाई आपमें बहुत दम है, जो आप आए।” फिर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कह रहा है आर्टिस्ट बैन हो गए कोई बात नहीं, ऑडियंस तो अलाउड हैं। चलो तुम हनुमान चालीसा पढ़ो अब… पढ़ों। कह रहा है भैया मैं सीख के आया हूं।”
बातों-बातों में किया कश्मीर का जिक्र
इसके बाद गौरव ने शख्स से उसका नाम पूछा, दर्शक ने कहा हसन। गौरव ने तुरंत कहा कि कोड नेम क्या है। इतने में वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं। लास्ट में गौरव ने इशारों-इशारों में कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा, “समझ में नहीं आ रहा तुम्हें, नहीं मिलेगा तुम्हें।
इतने सालों से कह रहे हैं हम नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, फिर आ जाते हो तुम।” कॉमेडियन गौरव गुप्ता के इस वीडियो पर अब लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। उनकी इस बातचीत को कुछ लोगों ने हंसते-हंसते सराहा, तो कुछ ने इसे आपत्तिजनक माना।