कॉमेडियन भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो करोड़ों की मालकिन हैं और खुद के दम पर एक सफल मुकाम पर हैं। कॉमेडियन का कहना है कि उनकी मां उन्हें जन्म नहीं देना चाहती थी लेकिन भारती का मानना है कि उन्हें दुनिया में आना था तो कोई ताकत रोक नहीं सकती थी। कॉमेडियन ने बताया कि उनकी मां ने प्रेग्नेंट होने पर अवॉर्शन के लिए कई टोटके भी अपनाएं थे लेकिन, वो बच गईं। वह कहती हैं कि उनका 60 रुपये में जन्म हुआ है। चलिए बताते हैं कॉमेडियन ने क्या कुछ कहा है।
दरअसल, भारती सिंह ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से लेकर करियर और संघर्ष तक के बारे में बात की। उन्होंने इस बातचीत में पहले तो अपने जन्म को लेकर बताया, ‘मैं तीसरा बच्चा थी और फादर तो मम्मी हाउस वाइफ और पिता किसी फैक्ट्री में काम करते थे। उनके दो बच्चे हो चुके थे। पहले तो प्रेग्नेंसी के बारे में पता नहीं चलता था। दो-तीन महीने बाद मम्मी को मेरे बारे में पता चला फिर मेरी मम्मी ने इतनी सारी जड़ी बूटियां बाबा से मिलकर खाई।
60 रुपये के खर्च में पैदा हुई हैं भारती सिंह
इतना ही नहीं, कॉमेडियन ने बताया, ‘पैर के बल बैठकर पोछे मारती थीं। गर्म चीजें पपीता और खजूर तक खा लिया था। ताकि अबॉर्शन हो सके लेकिन मुझे आना ही था। मुझे मम्मी ने खुद पैदा किया है। मम्मी घर में अकेली थीं। रात की मेरे पापा की ड्यूटी थी। तो मां ने अकेला पैदा किया लेकिन वह कॉट काटने के लिए बस दाई को बुलाया जिसने 60 रुपये लिए थे। मैं 60 रुपये में पैदा हुई और आज अपनी मां को एक करोड़ 60 लाख का घर खरीदकर दिया।’
40 प्रतिशत यूट्यूब से होती है भारती सिंह की कमाई
राज शमनी के इंटरव्यू में ही कॉमेडियन भारती सिंह अपनी कमाई के बारे में भी बात की और बताया कि वो उनकी 40 प्रतिशत कमाई यूट्यूब से ही होती है। उन्होंने कहा, ‘मेरी 60 प्रतिशत कमाई टीवी से होती है और 40% यूट्यूब से। मुझे अब भी यकीन नहीं होता। अगर किसी ने मुझसे पहले कहा होता कि मुझे माइक्रोफ़ोन साफ करने और उसे पोस्ट करने जैसे साधारण काम के लिए पैसे मिलेंगे…तो वो हर्ष (पति हर्ष लिम्बाचिया) ही थे जिन्होंने मुझे कहा कि टीवी हमेशा नहीं चलेगा और मुझे यूट्यूब पर ध्यान देना चाहिए। शुरुआत में मुझे ये समझ नहीं आया। लेकिन फिर धीरे-धीरे मुझे मजा आने लगा और जब यूट्यूब से पैसे आने लगे तो और भी अच्छा लगा। मैंने एक बात सीखी है कि अगर आप मेहनती और डेडिकेटेड हैं तो यूट्यूब भी उतनी ही डेडिकेशन से आपके साथ खड़ा रहेगा।’
भारती के चैनल के 70 लाख (7 मिलियन) सब्सक्राइबर्स हैं। वो भारत के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स की लिस्ट में से एक हैं।
जमीन से जुड़ी हुई हैं भारती सिंह
इसके अलावा भारती सिंह ने बताया कि वो आज भी जमीन से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, मैं बिजनेस क्लास में सफर करती हूं और फाइव स्टार होटलों में ठहरती हूं, लेकिन मैं अब भी अपने हाथों से खाना खाती हूं। यह कभी नहीं बदलेगा। मैं नहीं बदली हूं। मुझे अब भी अमृतसर की याद आती है। लेकिन, मैं तीन सालों से वहां नहीं जा पाई हूं। मुंबई की यही खासियत है। अगर आप मेहनती हैं तो यह शहर आपको जाने नहीं देगा। जब भी मैं अमृतसर जाने का प्लान बनाती हूं। मुझे कोई नया काम मिल जाता है।’ कानूनी पचड़े में फंसे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, धोखाधड़ी केस में वाराणसी में मामला होगा दर्ज, जानिए क्या है विवाद