ग्रैमी विजेता पॉप बैंड कोल्डप्ले अब भारत में परफॉर्म करने वाला है। 18, 19 और 21 जनवरी, 2025 को मुंबई में इनका बड़ा कॉन्सर्ट हो रहा है।  फैंस के अपने फेवरेट बैंड को लाइव परफॉर्म करते देखना का सुनहरा मौका है और लोग भारी से भारी दाम में टिकट खरीदने के लिए तैयार हैं। कोल्डप्ले के लिए इन्फिनिटी टिकट भी बेचे जा रहे हैं, जिसकी कीमत केवल 20 यूरो (लगभग 2,000 रुपये) है, लेकिन इस टिकट को जोड़े में खरीदना होगा।

ऐसे खरीदें टिकट

BookMyShow पर कोल्डप्ले के पहले शो के लिए टिकट की वर्चुअल विंडो खुली थी, लेकिन देखते ही देखते सारे टिकट बिक गए। जिन्होंने टिकट खरीद लिए वो काफी खुश हैं और जिनसे ये मौका छूट गया वो काफी दुखी हैं। जो लोग इन इन्फिनिटी टिकटों  को खरीदना चाहते हैं, उनके लिए 22 नवंबर, 2024 से बिक्री शुरू हो जाएगी। कोई इन टिकटों को खरीदने से चूक न जाए, इसके कोल्डप्ले की आधिकारिक वेबसाइट पर अलर्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको टिकट की स सेल शुरू होने से पहले नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

क्या है टिकट प्राइज?

रविवार, 22 सितंबर को BookMyShow पर टिकट की बिक्री लाइव होने पर मुंबई में ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर टूर’ के टिकट की कीमतें 2,500 रुपये से 35,000 रुपये तक थीं। वियागोगो के अनुसार, वर्तमान में, टिकट की सबसे कम कीमत 29,418 रुपये है। जो लोग मुंबई के रहने वाले हैं उनके लिए ठीक है, मगर शहर के बाहर वाले लोगों को वैसे भी ये कॉन्सर्ट काफी महंगा पड़ने वाला था। कैसे? यहां जानें…

मुंबई से पहले दुबई में होगा कॉन्सर्ट

दरअसल मुंबई से पहले कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट अबू धाबी में जायद स्पोर्ट्स सिटी म्यूजियम में होने वाला है। मुंबई में 18, 19 और 21 जनवरी को शो होगा, लेकिन उससे पहले 11 जनवरी, 2025 को दुबई में ये बैंड परफॉर्म करने वाला है और मुंबई से ज्यादा सस्ते टिकट वहां मिलने वाले हैं। लोकल लोग मुंबई का कॉन्सर्ट एन्जॉय कर सकते हैं, लेकिन दूसरे शहर से आने वाले लोगों की जेब ढीली होने वाली है।

मुंबई के बाहर से आने वाले लोगों को कॉन्सर्ट पड़ेगा महंगा

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोल्डप्ले बैंड परफॉर्म करेगा, जो लोग बाहर से आने वाले हैं उन्हें इस लोकेशन के आसपास ही होटल में कमरा लेना होगा। मगर आपको बता दें कि इस वेन्यू के 20 किमी के अंदर केवल प होटल 5 स्टार होटल ही हैं, जिनका एक रात का किराया लगभग 1 लाख रुपये है। इसके अलावा फ्लाइट या जिस भी साधन से वो पहुंच रहे है उसका खर्चा अलग होने वाला है।  

अबू धाबी और मुंबई में कोल्डप्ले टिकट की कीमत

अबू धाबी में टिकट की कीमत एईडी 195 यानी इंडियन करेंसी में 4438.85 रुपये से शुरू होकर एईडी 1,495 ( इंडियन करेंसी 34031.17) तक है। कॉन्सर्ट के वेन्यू के पास आपको 15,000 से शुरू होने वाले बढ़िया होटल भी मिल जाएंगे। वहीं बात अगर मुंबई के कॉन्सर्ट के टिकट की करें तो ये 2,500, 3,000, 3,500, 4,000, 4,500, 9000, 9500, 12,500 से 35,000 तक है।

फ्लाइट का कितना खर्च?

अगर आप दिल्ली से दुबई जाते हैं तो आपको 10 जनवरी को फ्लाइट का राउंड ट्रिप का टिकट 20,720 रुपये पड़ेगा, वहीं अगर दिल्ली से मुंबई जाते हैं तो इसका फ्लाइट का राउंड ट्रिप का टिकट 16,520 पड़ेगा।