The Kerala Story फिल्म ने पांच दिनों में 56 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म को वेस्ट बंगाल और तमिलनाडु में बैन कर दिया गया है, वहीं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद ऐलान किया कि वह 12 मई को अपने मंत्रीमंडल के साथ लखनऊ में ये फिल्म देखेंगे। अब इसे लेकर फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने प्रोड्यूसर की खिंचाई की है।
केआरके ने विपुल शाह पर कसा तंज
योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ऑफिशियल अकाउंट से फिल्म देखने जाने का ऐलान किया गया था। इस ट्वीट को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा,”सर फिल्म का प्रचार करने और निर्माता विपुलशाह को ₹150 करोड़ कमाने में मदद करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। वह अपने पूरे जीवन में ₹100Cr नहीं कमा पाए थे।”
केआरके ने की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भविष्यवाणी
इसके अलावा केआरके ने ‘द केरल स्टोरी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी भविष्यवाणी की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”फिल्म The Kerala Story ने मंगलवार को ₹10Cr+ की कमाई की। अब यह फिल्म करेगी लाइफटाइम बिजनेस ₹200Cr+। यानी निर्माता विपुल शाह ने विवेकाग्निहोत्री को दिखा दिया कि केवल वो ही एक प्रचार ब्लॉकबस्टर फिल्म बना सकते बल्कि आज कोई भी ऐसा कर सकता है।”
यूजर्स ने केआरके से की अपील
केआरके इस फिल्म को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे में कई यूजर्स ने उन्हें इस फिल्म का रिव्यू करने की अपील की है। सुधांषु सिंह ने लिखा,”खान साहब आपने द केरल स्टोरी का रिव्यू नहीं किया।” विवेक यादव ने लिखा,”मिर्ची लग रही है न, क्योंकि तुम्हारी एक भी फिल्म ने 1 करोड़ का बिजनेस तक नहीं किया। देशद्रोही भी 89 लाख कमा कर फुस हो गई थी।”
फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई
आपको बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली पांचवी फिल्म बन गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था। पांचवे दिन फिल्म ने 11 करोड़ कमाए। जिसके बाद फिल्म की कमाई का कुल आंकड़ा 56 करोड़ से अधिक पहुंच गया है।