उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, ऐसे में राज्य में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। सत्तारूढ़ दल और विपक्षी पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए एक-दूसरे को घेर रही हैं। उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव के सिलसिले में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘आजतक’ की पत्रकार अंजना ओम कश्यप को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के बीच अंजना ओम कश्यप ने योगी आदित्यनाथ के चुनावी एक्शन के बारे में सवाल किया, साथ ही सीएम योगी ने भी अपना सबसे बड़ा भय बताया।

सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए अंजना ओम कश्यप ने कहा, “जो आंकड़े हैं, उसके नजरिये से बात करते हैं। कोई भी मुख्यमंत्री लगातार सत्ता में नहीं आया है।” उनकी बात का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं इसीलिए तो आया हूं कि मैं दोबारा भाजपा को यूपी में सत्ता में लेकर आउंगा।”

सीएम योगी आदित्यनाथ की बात पर सवाल करते हुए अंजना ओम कश्यप ने पूछा, “आप इतिहास रचेंगे?” इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “इतिहास रचने के लिए ही हम लोग बने हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसी इतिहास को रचने के लिए हम चुनावी मैदान में आए हैं।” इसपर टोकते हुए अंजना ओम कश्यप ने पूछा, “लेकिन अखिलेश यादव हुंकार भरते हैं और कहते हैं कि हमारी रैलियों में भीड़ आ रही है, लोग जग-जगकर हमें सुनने आते हैं।”

अंजना ओम कश्यप की बातों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये तो अच्छी बात है कि विपक्ष कमजोर नहीं दिख रहा। मुझे तो इसी बात का भय है कि विपक्ष है भी या नहीं है। क्योंकि जनता के संकट के समय विपक्ष ढूंढे नहीं मिल रहा था। सब होम क्वारंटीन में थे और मुझे डर है कि जनता चुनाव के वक्त कहीं इन्हें होम क्वारंटीन न कर ले।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “मुझे तो यही भय है क्योंकि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष का होना भी जरूरी है। हमारे कार्यों का मूल्यांकन, जब विरोधी हमारे बारे में बोलने लग जाए, हमारा खिलाफत करने लग जाए तो समझ जाइए कि हम अच्छा कर रहे हैं।” अंजना ओम कश्यप ने सीएम योगी से उनका मुकाबला पूछा, जिसपर उन्होंने कहा, “हर राजनैतिक दल को अपने एजेंडे के तहत चुनाव लड़ने का अधिकार है।

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, “2014, 2017 और 2019 का नतीजा आपके सामने है। 2017 में दो लड़कों की जोड़ी आई थी, जनता ने उन्हें ठुकरा दिया था। 2019 में बुआ और बबुआ की जोड़ी थी, जनता ने उन्हें भी ठुकरा दिया था।”