बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कंगना भारतीय वायुसेना की पायलट तेजस गिल की भूमिका निभा रही हैं।

हांलाकि फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह से पसंद किया गया था, उस मुताबिक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म ने 4 दिनों में महज 4.15 करोड़ का कारोबार किया है। ‘तेजस’ की रिलीज के बाद कई थिएटर्स के मालिकों ने कंगना रनौत की फिल्म के शो को रद्द कर दिया था।

वहीं अब मंगलवार 31 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी। इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी लखनऊ के लोकभवन पहुंचे। अब इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना रनौत ने एक पोस्ट किया है।

कंगना रनौत शेयर की तस्वीरें

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि “आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए ‘तेजस’ की ,स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जोकी एक सैनिक और बलिदान की कहानी है। जैसा की आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं कि महाराज जी ‘तेजस’ का आखिरी मोनोलॉग देख अपने आंसू नहीं रोक पाए। एक सोल्जर क्या चाहता है। महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें छलक आईं। धन्यवाद महाराज जी आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गए।”

‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वहीं ‘तेजस’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सोमवार को कुछ शो एक भी टिकट ना बिकने की वजह से कैंसिल करने पड़े करने पड़े। लगभग 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने पहले दिन जहां पहले दिन केवल 1.25 करोड़ रुपये कमाई की थी। वहीं शनिवार को 1.30 करोड़ और रविवार को 1.20 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ तीन दिनों में यानी पहले वीकेंड पर फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की। 4 दिनों में महज 4.15 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं फिल्म ने 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।