इन दिनों नेटफ्लिक्स पर ‘क्लास’ वेब सीरीज काफी देखी जा रही है। ये एक स्पैनिश वेब सीरीज एलीट का हिंदी रीमेक है, जो एक हफ्ते पहले ही ओटीटी के प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुई है। ‘क्लास’ को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें एक्टर चंदन के आनंद ने शहर के बड़े बिजनेसमैन सूरज अहूजा का किरदार निभाया है। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का उदाहरण देते हुए अपनी वेब सीरीज के बारे में बात की है।

इस वेब सीरीज में चंदन के अलावा, गुरफतेह पीरजादा, मोसेस कौल, जेन शॉ और अंजलि शिवरामन जैसे कलाकार हैं। ये सीरीज दिल्ली के स्कूल में अमीर और गरीब बच्चों के बीच भेदभाव के बारे में है। कैसे अमीर बिजनेसमैन अपने स्वार्थ के लिए गरीबों के लिए बने सरकारी स्कूल को जला देता है और फिर महान बनने के लिए उस स्कूल के तीन होशियार बच्चों का एडमिशन बड़े स्कूल में कराता है। जहां उनके साथ अमीर बच्चों द्वारा बुरा व्यवहार होता है।

इस वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए चंदन ने हिंदुस्तान टाईम्स को कहा कि ये आज के समाज का आईना है। बतौर एक्टर मेरा अनुभव बेहतरीन था। हां!रिलीज के बाद इसे मिले जुले रिव्यू मिल रहे हैं, क्योंकि जो हम देख रहे हैं वह हमारी पहुंच से बाहर है। यह अपने समय से आगे है।

‘पठान’ को लेकर कही ये बात

एक्टर ने आगे कहा,”अगर पठान जैसी फिल्म सुपरहिट हो सकती है, वो एंटरटेनमेंट है। लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि कोई रस्सी की मदद से हेलीकॉप्टर से लटका है। शाहरुख खान एक पैर मारता है और जॉन अब्राहम गिर जाता है। वो खुद को बच नहीं पाता। लेकिन Class सच्चाई है, ये ही आजकल हो रहा है।”

कैसी वेब सीरीज है ‘क्लास’?

इस वेब सीरीज को आशिम अहलूवालिया ने डायरेक्ट किया है। इसमें वर्ग के मुताबिक भेदभाव, होमोफोबिया, धार्मिक भेदभाव, आय असमानता सहित कई संवेदनशील मुद्दों को दिखाया गयाहै। इसके अलावा इसमें समाज के उस डार्क साइड को भी दिखाया गया है,जिसे पैसे से तोला जाता है। चंदन ने कहा कि ये वेब सीरीज समाज का आईना है।