अरुणा ईरानी ने ‘बेटा’, ‘फर्ज’, ‘रॉकी’, ‘बॉबी’ और ‘लव स्टोरी’ जैसी कई फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों को हैरान किया है। बॉलीवुड में छह दशक से अधिक समय से काम कर रही अरुणा ईरानी ने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है। अरुणा ईरानी को नासिर हुसैन की फिल्म ‘कारवां’ से उन्हें विशेष पहचान मिली। अरुणा ईरानी का फिल्मी करियर बेहद सफल रहा है, और उन्होंने फिल्में और अभिनय की अदाओं ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है।
निजी जिंदगी और शादी
अरुणा ईरानी की निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रही है। अरुणा ने फिल्म निर्देशक कुकू कोहली से शादी की थी, इस शादी को अरुणा ने लंबे समय तक दुनिया से छुपाकर रखा था। एक इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने अपनी शादी के बारे में खुलासा किया और बताया कि उन्होंने शादी के 32 साल बाद अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की। अरुणा ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी मां न बनने का फैसला लिया था ।
अरुणा ईरानी ने क्या कहा
अरुणा ईरानी ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा था कि “मैंने एक शादीशुदा आदमी से शादी की है और ये बात किसी को नहीं पता थी। उनकी पत्नी एक साल पहले ही किसी बीमारी की वजह से गुजर चुकी थीं। अब जाकर मैं इस मुद्दे पर पहली बार किसी से बात कर रही हूं।”
अरुणा आगे कहती हैं, “मुझे नहीं पता कि यह खबर क्यों फैलाई गई कि मुझे उनकी पहली शादी की जानकारी नहीं थी। उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ सेट पर आती थी। लेकिन हम दोनों के लिए शादी करने का फैसला काफी मुश्किल था। ‘ये जो पत्तियां होती हैं, ये हमेशा दूसरी औरत को गाली देती हैं। पर आप सोचो, मैं आपकी खुशी के लिए जिम्मेदार नहीं हूं, आपका पति है। पहले उसे तो रोको, उसे कहो कि उसने ऐसा क्यों किया। मैंने कोई घर तोड़ने के थोड़े ही अफेयर किया। ये तो वो आदमी या औरत ही जान सकते हैं कि उनके रिश्ते में एक तीसरा आदमी कैसे आ सकता है।”
बच्चे पैदे ना करने के फैसले पर क्या बोलीं थीं एक्ट्रेस
अरुणा ने आगे बच्चे पैदा न करने के फैसले पर कहा कि “किसी शादीशुदा आदमी से शादी करना आसान नहीं है। मैं इसी वजह से कभी मां नहीं बनी। देखिए, मैं ये दर्द झेल रही हूं, ये मैं बर्दाश्त कर सकती हूं। मैं परेशान हो रही हूं वो ठीक है, लेकिन अगर मेरा बच्चा पूछेगा कि ‘पापा कहां है’ तो मैं उसे क्या जवाब दूंगी। वो (कुकु कोहली) भी तो फंस जाएगा। मान लो आधी रात को मेरे बच्चे को कुछ हुआ, मैं बुला नहीं सकती. इसलिए मैं कभी भी बच्चा करना नहीं चाहती थी। वो दुख मैं अपने बच्चे को तो नहीं दूंगी।”