CineGram: रेखा के साथ काम करने का सभी एक्टर्स के अपने-अपने अनुभव रहे हैं। शेखर सुमन ने 1984 में रेखा के साथ फिल्म ‘उत्सव’ में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। दोनों ने काफी कामुक भूमिकाएं किए थे, दोनों के कई इंटिमेट सीन भी दिखाए गए थे। इस फिल्म में शेखर सुमन और रेखा के अलावा शशि कपूर, अमजद खान, अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी थीं।
इसी साल जब शेखर सुमन ‘हीरामंडी’ का प्रमोशन कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने ‘उत्सव’ से जुड़े किस्से शेयर किए थे। उन्होंने उस वक्त सिद्धार्थ कनन के साथ खास इंटरव्यू में बताया था कि रेखा और उनका साथ काम करना कैसा था। शेखर ने कहा था कि रेखा सेट पर कभी कोई शिकायत नहीं करती थीं, उन्होंने कई इंटिमेट सीन शूट किए, लेकिन रेखा को कभी दिक्कत नहीं हुई।
शेखर ने कहा था कि उन्होंने अपनी लाइफ में रेखा जितना प्रोफेशनल एक्टर नहीं देखा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्म की शूटिंग का पहला दिन था रेखा के घर पर इनकम टैक्स की रेड भी पड़ी थी। शेखर ने कहा, “कोई और एक्टर होता तो अपना बैग पैक करता और निकल जाता। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अपना काम करने दो मैं यहीं रुकूंगी और अपना काम करूंगी। मुझे लग रहा था मेरा सब कुछ बर्बाद होने वाला है, लगा था कि वो चली जाएंगी और फिल्म कैंसिल हो जाएगी।”
रेखा ने कभी नहीं किया इनकार
शेखर ने बताया कि रेखा अपने काम को लेकर बहुत प्रोफेशनल थीं। वो दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह कभी इंटिमेट सीन के लिए मना नहीं करती थी। “वह बहुत ज्यादा प्रोफेशनल थीं। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।”
इस इंटरव्यू से शेखर सुमन को बड़ा ब्रेक मिला था। ये उनकी पहली फिल्म थी और वो भी रेखा के साथ। इसके बारे में बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा था, “एक न्यू कमर को ऐसा ब्रेक कभी नहीं मिलता है। मुंबई आते ही मुझे 15 दिन में ही फिल्म मिल गई थी। मैंने अपना सूटकेस भी नहीं खोला था और दो महीने में सेट पर था, रेखा के साथ शूटिंग कर रहा था। मैं रेखा जी, गिरीश कर्नाड, शशि कपूर का आखिरी सांस तक आभारी रहूंगा।” रेखा से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…