संजय दत्त की लाइफ एक खुली किताब की तरह रही है, जिसमें उनके करियर, कॉन्ट्रोवर्सी और लव अफेयर्स सबके सामने रहे हैं। संजय दत्त का जीवन विवादों से भरा रहा है। 1981 में अपने पिता सुनील दत्त की फिल्म ‘रॉकी’ से अपनी शानदार शुरुआत करने के बाद उनके लिए आगे का रास्ता खुलता गया। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म बाद में उन्हें विवादों में ले आई, क्योंकि वे टीना मुनीम और दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना से जुड़े एक विवाद में फंस गए।
संजय दत्त और टीना मुनीम का अफेयर
अपनी पहली फिल्म ‘रॉकी’ में संजय दत्त ने उस समय की लीड एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ स्क्रीन शेयर की थी। असल जिंदगी में दोनों एक्टर्स के बीच प्यार की चिंगारी फूटने में ज्यादा समय नहीं लगा और जल्द ही वे एक-दूसरे के साथ रोमांटिक रिलेशन में आ गए। लेकिन संजय की जिंदगी की तरह उनके रिश्ते में भी उथल-पुथल मच गई।
संजय दत्त की बायोग्राफी Sanjay Dutt: The Untold Story of Bollywood’s Bad Boy में इस बात का जिक्र है। अपनी किताब में संजय दत्त ने अपने जीवन से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं, इन्हीं में से एक टीना मुनीम के साथ उनके रिश्ते के बारे में भी है। अपने अतीत के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करते हुए संजय दत्त ने बताया है कि नशे की लत और टीना की सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ कथित तौर पर बढ़ती नज़दीकियों को लेकर हुए विवाद के कारण वो इंडस्ट्री में गॉसिब का विषय बन गए थे।
अपनी किताब में संजय ने लिखा है,”उदाहरण के लिए टीना के साथ मेरे रिश्ते को ही लें। पूरी दुनिया जानती थी कि वो सबके साथ खिलवाड़ कर रही थी, मुझे बेवकूफ बना रही थी, लेकिन मैंने एक अंधे व्यक्ति की तरह व्यवहार किया और पूरी तरह से उसका बचाव किया। बेशक, इसके अंत में, जब हमारा रिश्ता खत्म हो गया और राजेश के साथ उसका अफेयर या जो कुछ भी था, वो सबके सामने आ गया, तो मुझे लगा कि मैं मूर्ख हूं। मुझे लगा कि मेरा इस्तेमाल किया जा रहा है। मुझे पता था कि मैं इंडस्ट्री में हंसी का पात्र बन गया हूं। हर कोई मुझ पर हंस रहा था।”
राजेश खन्ना के साथ संजय दत्त का झगड़ा
संजय को सिर्फ इस रिश्ते से दिल टूटने की वजह से ही नहीं बल्कि गुस्से की वजह से भी बहुत तकलीफ हुई। जब कथित तौर पर टीना ने संजय को छोड़ दिया, तो संजय गुस्से से भर गए और उन्होंने अपने तरीके से निपटने का फैसला किया। वो राजेश खन्ना को सबक सिखाने के लिए गुस्से में आकर वे महबूब स्टूडियो चले गए, जहां राजेश खन्ना शूटिंग कर रहे थे। इसके बारे में बताते हुए संजय दत्त ने लिखा, “ये घटना टीना के मुझे छोड़कर चले जाने के तुरंत बाद हुई थी। मुझे नहीं पता कि उस दिन मुझमें क्या चल रहा था। लेकिन मैं गुस्से से भर गया था… मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकता था कि कोई मुझे छोड़कर चला गया हो। इसलिए गुस्से में, मैंने राजेश से बदला लेने की कसम खा ली। मैं उस स्टूडियो में गया जहां वो शूटिंग कर रहे थे। वो बाहर आए और एक कुर्सी पर बैठ गए। मैंने भी उनके ठीक सामने एक कुर्सी खींची और उनके ठीक सामने बैठ गया। फिर मैं उन्हें देखता रहा और वो पूरी तरह से भड़क गए, मैं उन्हें पीटता। लेकिन वो चुपचाप बैठे रह। उसके लिए सौभाग्य की बात है।”
बता दें कि रेखा के साथ भी संजय दत्त के अफेयर की खूब खबरें उड़ी थीं और जब ये बात संजय दत्त तक पहुंती तो वो आग बबूला हो गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…