बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बहुप्रतीक्षित इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। इस शो में मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसे सितारे हैं।

सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन की भी काफी तारीफ हो रही है। इसी बीच हम आपको संजय लीला भंसाली और सलमान खान का एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं। यह किस्सा तब का है जब फिल्ममेकर सलमान खान के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के सेट पर एक्टर निर्देशक पर बुरी तरह भड़क गए थे। 

जब संजय लीला भंसाली पर बुरी तरह भड़क गए थे सलमान खान

संजय लीला भंसाली ने सलमान खान के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ की थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थीं। फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक इस किस्से के बारे में मूवी में ऐश्वर्या राय की मां का किरदार निभाने वाली स्मिता जयकारा ने बताया है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार हम दिल दे चुके सनम फिल्म के सेट पर परवान चढ़ा था। इनकी जोड़ी को फिल्म में भी काफी पसंद किया गया था। हालांकि ऐश्वर्या राय की वजह से संजय लीला भंसाली पर बुरी तरह भड़क गए थे।

आपने उसे क्यों छुआ

स्मिता जयकारा ने बताया कि “मुझे फिल्म के गाने आंखों की गुस्ताखियां गाने का एक सीन याद आ रहा है। जहां सलमान खान, ऐश्वर्या राय को ढ़ूंढते हुए घूम रहे थे और ऐश मेरे बगल में खड़ी हुई थीं। इस दौरान संजय लीला भंसाली ऐश के पास गए और उन्हें छूते हुए सीन समझाने लगे। यह देखकर सलमान खान बुरी तरह भड़क गए। वह संजय के पास गए और बोले, संजय सर आपने उसे क्यों छुआ, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। आप समझ रहे हैं न कि जब नया नया प्यार होता है तो कैसा महसूस होता है। यह वही था। सलमान की आंखों में चमक थी। हम बस उन दोनों को देखते रहते थे।”

वहीं सालों पहले एक इंटरव्यू में सलमान खान ने भंसाली को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि “वह सेट पर आपा खो देते थे, गुस्से से चिल्लाने लगते थे और चीजें फेंकने लगते थे।” हालांकि हाल ही में हीरामंडी के प्रीमियर पर सलमान खान पहुंचे थे। जिसके बाद फैंस को लगा कि सलमान और भंसाली के बीच पुराने गिले शिकवे दूर हो चुके हैं।