CineGram: संदीप रेड्डी वांगा की रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 की सबसे विवादित फिल्म थी। भले ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन इसे दर्शकों और मशहूर हस्तियों से आलोचना भी मिली। रणबीर कपूर के किरदार को खौफनाक दिखाया है, जो ना जाने कितने लोगों को मौत के घाट उतार देता है। इसके साथ ही रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के साथ जिस तरह वो पेश आता है, उसे लोगों ने टॉक्सिक बताया है। फिल्म पर समाज को गलत संदेश पहुंचाने का भी आरोप लगा था, लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के रोमांस किंग कहलाए जाने वाले शाहरुख खान भी इस तरह की फिल्म कर चुके हैं।
साल 1993 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान को साइको लवर दिखाया था, जो जूही चावला के किरदार के पीछे इस तरह दीवाना होता है कि उसे परेशान करने लगता है। इस फिल्म की ‘दृष्टि आईएएस’ कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने भी आलोचना की थी। पहले उन्होंने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को फूहड़ फिल्म बताया और फिर ‘डर’ में शाहरुख खान के किरदार की तुलना रेपिस्ट से की।
यूट्यूब चैनल वी आर युवा को दिए इंटरव्यू में विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, “ये एनिमल वगैरह बहुत बाद में आए। इसमें शाहरुख खान और जूही चावला हैं। वह ना कहती है और वह गाता है ‘तू हां कर या ना कर, तू है मेरी किरण’। इसका मतलब है कि उसे उसकी सहमति की परवाह नहीं है। यदि तुम हां कहो, या तुम कहो नहीं, तुम मेरी हो। ये प्रेमी है या रेपिस्ट है? ये कैसी समझ है? यह अनगढ़ी मर्दानगी है।”
प्यार में पागल दिखाए गए थे शाहरुख खान
यश चोपड़ा ने जब इस फिल्म को बनाने के बारे में सोचा था तो उनके दिमाग में एक जुनूनी प्रेमी का ख्याल आया था। इस फिल्म में शाहरुख खान का किरदार चाकू से छाती पर उस लड़की का नाम लिखता है, जिसे वो प्यार करता है।
शाहरुख से पहले सनी देओल को ऑफर हुआ था ये रोल
वैसे तो फिल्म में हीरो सनी देओल को दिखाया गया था, लेकिन शाहरुख खान के नेगेटिव किरदार ने सारी सुर्खियां बटोर ली थी। फिल्म को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि दर्शक राहुल यानी शाहरुख खान के किरदार में खो जाएं और ऐसा ही हुआ। फिल्म की राइटर हनी ईरानी फिल्म कंपेनियन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की थी। हनी ने कहा था कि उन्होंने सनी को राहुल की भूमिका निभाने का सुझाव दिया था, लेकिन वह अपनी इमेज को लेकर रिस्क नहीं लेन चाहते थे। हनी ईरानी ने कहा था, “जब मैंने इसे सनी को सुनाया, तो मैंने उनसे कहा कि मुझे पर्सनली लगता है कि आपको नेगेटिव कैरेक्टर निभाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पिक्चर नहीं चलेगी, मेरी इमेज अलग है। वे उस समय जोखिम लेने से डरते थे। इस तरह शाहरुख बेस्ट च्वाइस बन गए और उन्होंने बस इस कैरेक्टर को पकड़ लिया।”