CineGram: हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा हमेशा से ही अपने विचार, फीलिंग्स को लेकर काफी मुखर रही हैं फिर चाहें वो अमिताभ बच्चन के लिए उनका प्यार ही क्यों न हो। यहां तक की रेखा ने अपनी शराब की आदत, ड्रग्स की लत और लस्ट को लेकर भी खुलकर बात की है। सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सभी आदतों के बारे में बताया था।
रेखा अपनी फिल्मों और काम के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के साथ कथित संबंधों को लेकर भी चर्चा में रही हैं। रेखा भी कभी इस बात से पीछे नहीं हटीं, लेकिन खुलकर कभी बच्चन के साथ रिश्ते को स्वीकार भी नहीं किया। रेखा ने एक बार खुलेआम अपने शराब पीने, ड्रग्स और लस्ट के बारे में कबूल किया था।
सिमी गरेवाल के सामने कबूली थी ये बात
सिमी गरेवाल के साथ रेखा के इंटरव्यू में रेखा से पूछा गया था कि उनके बारे में कभी ऐसा नहीं सुना कि वो शराब पी रही थीं या ड्रग्स ले रही हैं। रेखा ने इस पर पूछा था कैसे? “मैं बहुत ज्यादा शराब पीती आई हूं। निःसंदेह, मैं नशीली दवाओं का सेवन कर चुकी हूं।” एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं बहुत इम्प्योर रही हूं। मुझ में बहुत ज्यादा वासना रही है।” इसके बाद रेखा ने अपने जवाब में मोड़ देते हुए कहा, “मुझसे पूछो किसके साथ? जीवन के साथ। समझ गए!”
अमिताभ संग कबूली थी प्यार की बात
जब रेखा से पूछा गया कि क्या उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ फिल्में करने के दौरान प्यार हो गया था, तो उन्होंने कबूल किया, “बिल्कुल, ओह, यह एक बेवकूफी भरा सवाल है। बिलकुल यह बहुत ही बेवकूफी वाला सवाल है। मुझे आज तक कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो बिग बी से प्यार ना करता हो।”
हालांकि, रेखा ने कहा कि उनका अमिताभ के साथ कभी कोई पर्सनल रिलेशन नहीं रहा, लेकिन जया बच्चन से शादी करने के बावजूद वह मन ही मन हमेशा उनके साथ जुड़ी रहीं। रेखा बेहद सेंस्टिव इंसान रही हैं और सरोज खान की बात सुनकर वह एक बार रोने लगी थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…