CineGram: ‘हायो रब्बा’, ‘आहा चिकनक-चिकनक’ समेत कई मशहूर गानों से लोगों के दिलों पर राज कर चुके पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी किसी परिचय के मोहताज नहीं। उन्होंने सफलता को बहुत करीब से देखा है, लेकिन उनके जीवन में एक वक्त ऐसा आया जब सब कुछ उथल-पुथल हो गया। उनके खिलाफ मानव तस्करी का आरोप लगा और इस मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा। जेल में उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ और इसके बारे में खुद दलेर मेहंदी ने बताया था।
रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में दलेर ने एक-एक चीज बताई और ये बताते हुए वो रहने लगे। उन्होंने बताया था कि पुलिसवालों ने उनके कपड़े उतरवाए थे और उनसे गाने को कहा था। दलेर मेहंदी ने बताया था कि पटियाला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और जांच के दौरान उनके साथ बदतमीजी की थी।
दलेर ने बताया था, “उन्होंने मुझे कहा कि गाना गाकर सुनाओ, इसके बाद उन्होंने बॉडी पर कोई निशान दिखाने को कहा, मैंने बोला कि मेरे आंख के पास एक निशान है, मेरे हाथ भी है, ये देख सकते है, इसके बाद वे बोलते हैं कि आप अपनी पैंट उतारिए। मुझे ये सुनकर बुरा तो बहुत लगा, उन्हें इतनी शर्म तक नहीं आई कि वर्दी पहनकर… मैंने फिर अपनी पैंट उतारी और मैं उनके सामने खड़ा रहा।” ये बताते ही दलेर मेहंदी रोने लगे।
फोन पर पुलिस वाले ने दी थी किसी को जानकारी
दलेर मेहंदी ने बताया कि उनके कपड़े उतरवाकर पुलिसवाला बहुत खुश था और किसी को इस बात की जानकारी दे रहा था। दलेर ने कहा, “वो पुलिसवाला बाहर गया और फोन पर किसी से कहने लगा कि पाजी मैंने पैंट उतरवा दी उसकी, वो मेरी पैंट उतरवा कर काफी खुश था, मुझे ये थोड़ा बुरा लगा था। ये पहली बार है जब मैं रोया हूं क्योंकि मुझे ऐसा महसूस हो रहा है मैं अकेला पड़ गया हूं, मीडिया वाले मेरे खिलाफ हो गए, सभी नेताओं ने साथ छोड़ दिया। मैंने देश के लिए इतना कुछ किया, लेकिन सब भूल गए।”
बता दें कि इस किस्से का एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रजत शर्मा बता रहे हैं कि उनके सालों के करियर में वो पहली बार इमोशनल हुए जब दलेर ने उन्हें इस कहानी के बारे में बताया।
दरअसल वीडियो में स्मृति ईरानी उनसे पूछ रही हैं कि क्या 21 वर्षों में कोई ऐसा था जो अदालत में रजत जी को रुला गया हो? इसका जवाब देते हुए रजत ने कहते हैं, “हां ऐसे थे, दलेर मेहंदी की मैं आपको बात बताऊं जब वो आप की अदालत में आए और जब मैंने इनसे इनका दर्द पूछा कभी वो इसके बारे में बोले नहीं थे। तब उन्होंने बताया कि कैसे इनको पुलिस ने बुलाया और एसएसपी ने उनसे कहा कि अपने सारे कपड़े उतार दो और दीवार के साथ खड़े हो गए और फिर उनसे कहा कि अब गाओ तारारारा।”