CineGram: मिथुन और शक्ति कपूर दोनों ही फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे से पढ़े हैं। कॉलेज में मिथुन, शक्ति कपूर के सीनियर थे और एक बार इसी कारण शक्ति कपूर को जमकर फटकार पड़ी थी। इतना ही नहीं मिथुन ने शक्ति के बाल मुंड दिए थे। खुद ये किस्सा शक्ति कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था और साथ ही ये भी बताया था कि वो बहुत दुखी हुए थे।  

शक्ति कपूर ने जब FTII ज्वाइन किया था, तब उनकी दोस्ती रवि वर्मन और अनिल वर्मन से हुई थी। उन्हीं के जरिए वो राकेश रोशन, विनोद खन्ना और म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन से मिले थे। डीडी उर्दू को दिए इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने एक किस्सा शेयर किया था।

Entertainment News LIVE Update

उन्होंने कहा था, “जब हम पुणे पहुंचे, मेरे हाथ में बीयर थी और मैं खुद को स्टार समझने लगा था। हम FTII के होस्टल पहुंचे, राकेश रोशन मुझे छोड़ने आए थे। मैंने देखा वहां गेट पर कोई लड़का खड़ा है, उन्होंने धोती पहनी है और उनका शरीर लंबा चौड़ा था। उनकी धोती में इतने छेद थे कि आप गिन भी नहीं सकते। वो सांवला था। उसने राकेश रोशन के पैर छुए, मेरे हाथ में बीयर थी और मैंने उसे पूछा आप बीयर पिएंगे। उन्होंने मना कर दिया और कहा  कि इंस्टीट्यूट में ये सब नहीं कर सकते। उन्होंने खुद का परिचर कराया। वो मिथुन चक्रवर्ती थे। कट टू, राकेश रोशन चले गए और उन्होंने मुझे मेरी टांग से पकड़ा और मुझे घसीटते हुए एक कमरे में ले गए।”

शक्ति कपूर ने आगे कहा, “वो मुझे कमरे में ले गए और फर्श पर फेंक दिया और पूछा, “तुम एक सीनियर को पूछ रहे हो कि आप बीयर पिएंगे? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?” शक्ति ने कहा, “ये मेरे सीनियर ऐसे थे और मैं फर्श पर बैठा हूं। मिथुन ने फिर अपने दोस्तों को मेरे बारे में बताया और वो मेरे बालों का मजाक उड़ाने लगे। ‘तेरी ज़ुल्फें जो हैं रात का अंधेरा, तू जो सिर मुंडवाए सवेरा हो जाए।’ उन्होंने कैंची निकाली और सवेरा कर दिया। मुझे बुरा लगा, मुझे जो किया उसके लिए मुझे बुरा लगा। मुझे लगा कि मैं गलत था।”

इसके बाद दिया था ये ऑर्डर

शक्ति कपूर ने बताया कि मिथुन और बाकी सीनियर्स ने इसके बाद उन्हें ठंड में पानी के अंदर 20 मिनट तक स्विमिंग करने को कहा। इसके बाद शक्ति ने अपने सीनियर्स से कहा कि वो वापस दिल्ली अपने घर लौटना चाहते थे। “मैं बंदर जैसा लग रहा था, मैं रोने लगा, उनके पैर पकड़े।” शक्ति ने आगे बताया कि इसके बाद वो लोग उन्हें स्विमिंग पूल ले गए और उन्हें 40 चक्कर लगाने को कहा। जब शक्ति रोने लगे तो उन्होंने फिर जाने दिया। मिथुन आए और उन्होंने कहा कि वो ये याद रखें कि अपने सीनियर्स से कैसे पेश आते हैं।

आपको बता दें कि शक्ति कपूर और मिथुन चक्रवर्ती ने एक साथ ‘गुंडा’, ‘गुरु;, ‘क्रांति क्षेत्र’, ‘बादल’, ‘प्यार का कर्ज़’ और ‘दलाल; जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। दोनों अब अच्छे दोस्त हैं। मिथुन के लुक्स को लेकर पहले उन्हें बहुत जज किया जाता था, मगर बाद में वो मशहूर हो गए और हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था। उनसे जुड़ा किस्सा जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…