गोविंदा अपनी फिल्मों और डांस के अलावा अपने एटीट्यूड को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे हैं। कभी किसी मेकर ने दावा किया कि गोविंदा देरी से आते थे और अपनी मर्जी से शूट से चले जाते थे तो कभी उनका अपने ही भांजे कृष्णा के साथ उनका विवाद सुर्खियों में रहा। एक किस्सा साल 2008 का भी है, जब गोविंदा ने अपने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया था।
शूटिंग देख रहे फैन के साथ गोविंदा का विवाद
बात उस वक्त की है जब गोविंदा की फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ की शूटिंग हो रही थी और संतोष राय नाम का एक फैन वहां खड़ा शूटिंग देख रहा था। वो काफी एक्साइटेड था और फिल्म की कास्ट के पीछे बैठा था। लेकिन तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ कि गोविंद ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ और देखते ही देखते ये न्यूज चैनल पर मसालेदार खबर बन गई।
संतोष ने कही थी ये बात
संतोष जो गोविंदा का बड़ा फैन था वो इस घटना से बेहद दुखी हो गया था। उसने कहा था, “जरा सोचिए जिसे आप भगवान मानते हो वो आपको ऐसे मारे…” थप्पड़ वाले वीडियो के साथ संतोष का ये बयान भी काफी वायरल हुआ था। संतोष ने कहा था कि उसने गोविंदा के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला लिया है, क्योंकि उसे जो सुनने को मिला वो हैरान कर देने वाला है।
संतोष को थप्पड़ मारने के पीछे का कारण उसका एक लड़की को छेड़ना बताया गया था और इस बात से संतोष काफी दुखी हो गया था। उसने कहा था कि मुंबई में हर कोई जानता है कि अगर आप किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हैं, तो वह तुरंत आपको मार देगी और किसी अभिनेता से मदद नहीं मांगेगी। संतोष ने गोविंदा से माफी की मांग की थी।
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था मामला
संतोष ने गोविंदा से माफी की मांग करते हुए केस दर्ज किया था जो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। कोर्ट ने इस मामले में कहा था कि हम आपकी फिल्में एन्जॉय करते हैं, लेकिन आप किसी को थप्पड़ मारे ये बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद गोविंदा के वकील ने कोर्ट में एक माफीनामा जमा किया था और संतोष को मुआवजा ऑफर किया था। इस पर कोर्ट ने कहा था, “आपको अदालत से माफी मांगने की जरूरत नहीं है। अगर संतोष माफी स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। कोर्ट ने ये भी कहा था कि आपराधिक धमकी और हमले के लिए मुकदमा चलाने पर गोविंदा को दो साल की जेल हो सकती है।
साल 2017 में यह मामला आखिरकार खत्म हो गया जब गोविंदा ने संतोष और अदालत से बिना शर्त माफी मांगी। संतोष ने कहा था कि उसे गोविंदा से मुआवजा नहीं चाहिए, वह केवल फिल्म देख रहा था, क्योंकि वो गोविंदा का बड़ा फैन था तो इस घटना ने उसे झकझोर कर रख दिया और गोविंदा के लिए उसके मन में सम्मान खत्म हो गया है।