बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) भले ही स्क्रीन से दूर हैं मगर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की वजह से लाइमलाइट में हैं। बीते कुछ समय पहले ही ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया था। दोनों ने साल 2012 में शादी की थी। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ को लेकर मेल फेमिनिस्ट में कई खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने उस घटना का जिक्र किया, जिसकी वो सालों पहले शिकार हो गई थीं। इस दौरान ईशा ने शख्स को जोरदार तमाचा भी मारा था। चलिए बताते हैं इस घटना के बारे में…

मेल फेमिनिस्ट में ईशा देओल ने सालों पुराने उस किस्से का बारे में बात करते हुए बताया कि वो पुणे में फिल्म ‘दस’ के एक इवेंट में गई थीं और यहां पर छेड़छाड़ का शिकार हो गई थीं। इस इवेंट में उनके साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, जायज खान और अभिषेक बच्चन भी थे। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने इस इवेंट में एंट्री ली तो एक शख्स ने भीड़ का फायदा उठाते हुए उन्हें गलत तरीके से छुआ। इसके बाद ईशा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने गुस्से में भरी महफिल में ही उस आदमी का झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया था। ईशा का ये गुस्सा देख सभी शॉक्ड रह गए थे।

ईशा देओल ने महिलाओं को दी नसीहत

ईशा देओल ने बताया कि उन्हें जल्दी गुस्सा नहीं आता है लेकिन, उन्हें जब चीजें बर्दाश्त से बाहर हो जाए तो वो चुप नहीं बैठती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में महिलाओं को आवाज उठाना चाहिए। एक्ट्रेस का मानना है कि मर्द अगर फिजिकली स्ट्रॉन्ग होते हैं तो महिलाएं इमोशनली स्ट्रॉन्ग होती हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस तरह के बिहेवियर को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

12 साल पहले बॉलीवुड में किया डेब्यू

गौरतलब है कि ईशा देओल ने बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत साल 2002 में की थी। उनकी पहली फिल्म ‘कोई मेरे दिल से’ थी। कुछ साल फिल्मों में एक्टिव रहने के बाद ईशा ने साल 2011 में फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ के बाद एक्टिंग से दूरियां बना ली थी। वो करीब 12 साल फिल्मों से दूर रहीं और फिर साल 2022 में कमबैक किया था। उन्होंने वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ से वापसी की थी।