देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी की पहली मुलाकात बेहद ही खास रही थी। इनकी पहली मुलाका धीरूभाई अंबानी ने ही अपने ऑफिस में करवाई थी। लेकिन, इससे पहले का किस्सा बड़ा ही मजेदार रहा था। दरअसल, नीता एक मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वो उन दिनों अपनी पढ़ाई कर रही थीं, जब उन्हें पहली बार धीरूभाई अंबानी का कॉल गया। अब ये कॉल गया तो सच में था लेकिन नीता को लगा कोई मजाक कर रहा है। वो बार-बार फोन काट दे रही थीं। किस्सा है कि उन्होंने तो फोन भी पटक दिया था और उल्टा जवाब देकर फोन काट दिया था। ऐसे में चलिए बताते हैं उस फोन कॉल से जुड़े किस्से के बारे में।
धीरूभाई अंबानी ने नीता को तीन बार फोन किया था। एक बार करण थापर के चर्चित टॉक ‘शो फेस टू फेस’ में मुकेश और नीता अंबानी शामिल हुए थे। इस दौरान नीता ने बताया था कि वो बचपन से ही वार्षिक नवरात्र बैले डांस कॉम्पीटिशन में भाग लेती थीं। एक बार जब वो डांस कर रही थीं तो उस कार्यक्रम में मुकेश के पिता धीरूभाई भी पहुंचे थे और नीता को पहली बार देखकर ही उन्होंने पसंद कर लिया थ। उन्होंने उन्हें बहू बनाने का फैसला कर लिया था।
मैं एलिजाबेथ टेलर- नीता अंबानी
TOI को दिए इंटरव्यू में एक बार नीता अंबानी ने धीरूभाई के पहले कॉल का किस्सा बताया था। उन्होंने कहा था कि तब वो कॉलेज में थीं। उन्होंने एक डांस परफॉर्मेंस में नीता को देखा था, जिसके बाद उन्हें कॉल किया था। इस दौरान कहा था कि वो धीरूभाई अंबानी बोल रहे हैं। ये सुनते ही उन्होंने फोन काट दिया था। उन्होंने फिर कॉल किया और बताया कि वो धीरूभाई हैं, जिस पर नीता ने जवाब दिया था कि अच्छा ऐसा है… वो भी एलिजाबेथ टेलर हैं। एलिजाबेथ टेलर हॉलीवुड अमेरिकी मूल की एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन थीं। इतना कहकर उन्होंने फिर से फोन काट दिया था। तीसरा बार जब फोन आया तो उनके पिता ने उनसे बात की और नीता से कहा कि वो सच में धीरूभाई अंबानी हैं।
धीरूभाई अंबानी ने बुलाया ऑफिस
इसके साथ ही एक दूसरे इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि उन दिनों धीरूभाई सभी के आदर्श थे तो उनसे मिलना किसी सपने के सच होने जैसा ही माना जाता था। जब उन्होंने नीता को मिलने के लिए ऑफिस बुलाया तो वो उछल पड़ी थीं। हालांकि, उन्हें अंदाजा नहीं था कि उन्होंने उन्हें बुलाया क्यों था। वो उनके ऑफिस पहुंचीं और मुलाकात की। इस मीटिंग में धीरूभाई की सादगी और प्यार ने उनकी दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने नीता को घर पर डिनर के लिए बुलाया था, जहां वो पहली बार मुकेश से मिली थीं।