80 के दशक के पॉपुलर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) आज भी पर्दे पर आते हैं तो छा जाते हैं। वो भले ही 87 साल के हैं मगर रोमांटिक रोल करने से जरा भी पीछे नहीं रहते हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में उनका शबाना आजमी के साथ लिपलॉक सीन काफी वायरल हुआ था। धर्मेंद्र जितने रील लाइफ में रोमांटिक हैं उससे कम रियल में नहीं हैं। वो शादीशुदा होने के बाद भी दिल फेंक इंसान रहे हैं। हेमा मालिनी से शादी के लिए उन्होंने धर्म बदल लिया था। वहीं, दो शादी के बाद भी एक्टर का दिल 26 साल छोटी एक्ट्रेस पर आ गया था तो ऐसे में चलिए बताते हैं आपको उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में…
दिल फेंक आशिक कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने अपनी लाइफ में दो शादियां की है। उन्होंने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी, जिनसे बॉबी देओल और सनी देओल हैं। वहीं, दूसरी शादी हेमा मालिनी से की थी। उनसे उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं। हेमा मालिनी से उनकी शादी और प्यार के चर्चे तो आम रहे हैं। लगभग सभी जानते होंगे कि एक्टर ने उनसे शादी के लिए धर्म बदल लिया था क्योंकि वो पहले से ही शादीशुदा थे। लेकिन, बावजूद इसके धर्मेंद्र 26 साल छोटी एक्ट्रेस अनीता राज पर भी दिल हार गए थे। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था और इस दौरान ही वो एक-दूसरे के नजदीक आ गए थे।
हेमा मालिनी को लगी भनक तो…
वहीं, बताया जाता है कि धर्मेंद्र के साथ काम करते हुए अनीता राज का भी दिल उन पर आ गया था। वो भी उन्हें पसंद करने लगी थीं। बात यहां तक पहुंच गई थी कि धर्मेंद्र डायरेक्टर से अनीता को कास्ट किए जाने को लेकर सिफारिश तक करने लगे थे। इसके बाद जब इसकी भनक हेमा मालिनी को लगी तो मामला थम पाया। ‘ड्रीम गर्ल’ को जैसे ही इसकी भनक लगी तो कहा जाता है कि उन्होंने अनीता राज को धर्मेंद्र से दूर रहने की कड़ी वॉर्निंग दे दी थी। इसके बाद अनीता ने उनके साथ में कोई फिल्म नहीं की। उधर, अनीता का नाम एक्टर के साथ जुड़ने की वजह से बदनाम हो गया था तो उन्होंने दूरी बना ली और टीवी इंडस्ट्री का रुख ले लिया।
अनीता राज ने इनसे कर ली शादी
फिल्मों और धर्मेंद्र से दूरी बनाने के बाद अनीता राज ने ‘माया’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘ईना मीना डीका’ जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया है। बाद में एक्ट्रेस ने 1986 में सुनील हिंगरानी से शादी कर ली थी।