CineGram: बॉलीवुड के 60 से 90 के दशक में कई अभिनेताओं ने भारतीय सिनेमा को नई परिभाषा दी। कई लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई और कुछ सफल हुए और अमिट छाप छोड़ी,  इन सितारों में से एक अभिनेता जो आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री के ही-मैन धर्मेंद्र हैं। धर्मेंद्र अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और पुरानी यादों से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते है। कुछ समय पहले उन्होंने रेखा के साथ एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने रेखा को अपनी लाडली बताया था।

तस्वीर में रेखा को धर्मेंद्र के गाल खींचते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही धर्मेंद्र ने ये फोटो शेयर की, फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया और प्यार भरे कमेंट्स भी किए। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “दोस्त, रेखा हमेशा हमारे परिवार की लाडली रहेगी।” इस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में सनी देओल ने भी ढेर सारे हार्ट पोस्ट किए हैं।

बता दें कि धर्मेंद्र और रेखा ने एक साथ कई यादगार फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों में ‘राम बलराम’, ‘कर्तव्य’, ‘कहानी’, ‘कहानी सुहाग की’, ‘कहानी किस्मत की’, ‘बाजी’, ‘जान हथेली पर’ और ‘झूठा सच्चा’ शामिल हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता था।

बता दें कि रेखा के अलावा जया बच्चन भी रेखा के दिल के बेहद करीब हैं। जया बच्चन के साथ उन्होंने साल 2023 में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम किया था और इसकी भी एक तस्वीर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने जया बच्चन को अपनी गुड़िया बताया था।

कुछ समय पहले ही धर्मेंद्र ने जया बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें धर्मेंद्र बैठे हुए थे और जया उनके कंधे पर हाथ रखकर खड़ी थीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “गुड्डी हमेशा मेरी प्यारी गुड़िया रहेगी। वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार है और मेरे बारे में हमेशा अच्छी बातें करती हैं।”

धर्मेंद्र अक्सर तस्वीरें शेयर करते हैं, देवानंद के साथ भी उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए खुद को उनका फैन बताया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…